केसरी सेना के रक्तदान शिविर में 83 यूनिट रक्त संग्रहित
शहीद दिवस के मौके पर अमर शहीदों के प्रति कृतज्ञता अर्पित करने के लिए मंगलवार को केसरी सेना ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर में कुल 83 यूनिट रक्त संग्रहित हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यातिथियों ने शहीद ए आज़म भगत सिंह, सुखदेव एवं राजगुरु के छविचित्रों पर श्रद्धासुमन अर्पित कर किया। आयोजन में मुख्य रूप से भाजपा नेता अभय सिंह, बबुआ सिंह, आजसू पार्टी के जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह, समाजसेवी अप्पू तिवारी, रवि जैसवाल, अखिलेश उपाध्याय, कवलेश्वर पांडेय आदि ने रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में केसरी सेना के प्रवीण प्रसाद, रंजन पांडे, विशाल सिंह, सुधाकर दुबे, मनीष तिवारी, बिट्टू पांडे, बिट्टू सिंह, अमर तिवारी समेत अन्य का उल्लेखनीय योगदान रहा।