*सोनार बांग्ला बनाने के लिए भाजपा सरकार बनायें: डाॅ दिनेशानंद गोस्वामी*
भारतीय जनतापार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डाॅ दिनेशानंद गोस्वामी ने लोगों से अपील किया है कि सोनार बांग्ला बनाने के लिए
पश्चिम बंगाल में भाजपा की सरकार बनायें ।डाॅ गोस्वामी आज पश्चिम बंगाल के नयाग्राम विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों नयाग्राम, खड़िका, सुखाआमड़ासोल तथा नटा में पार्टी द्वारा आयोजित कार्यक्रमों को संबोधित कर रहे थे । डाॅ गोस्वामी ने कहा कि विगत 10 वर्षों के ममता सरकार के कुशासन ने पश्चिम बंगाल को पीछे ढकेल दिया है । बुआ- भतीजा की तृणमूल सरकार ने राज्य को भ्रष्टाचार के दलदल में ढकेल दिया । गरीबों के लिए केन्द्र सरकार द्वारा चलायी जा रही प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना तथा आयुष्मान भारत योजना को भी दीदी ने लागू न कर राज्य के गरीबों के साथ अन्याय किया ।
डाॅ गोस्वामी ने कहा कि इस बार का पश्चिम बंगाल का चुनाव परिणाम बंगाल की तस्वीर बदलने वाला है ।भाजपा सरकार बनने पर बंगाल का सर्वांगीण विकास होगा । रोजगार के नये अवसर सॄजित होंगे ।
विभिन्न सभा तथा बैठकों को पार्टी के झारग्राम जिला महामंत्री अबनी घोष, नयाग्राम मंडल अध्यक्ष मधुसूदन माहली, गोपीबल्लभपुर 2 मंडल अध्यक्ष तापस सुई तथा भाजयुमो मंडल अध्यक्ष देवाशीष सुई ने संबोधित किया । डाॅ गोस्वामी के साथ चुनाव प्रचार में पूर्वी सिंहभूम जिला भाजपा महामंत्री बाप्टु साव, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष श्रीबत्स घोष , बहरागोड़ा मंडल अध्यक्ष राजकुमार कर, भाजपा नेता मनोज पाल, उत्पल पैड़ा, कौशिक माईती, पिकलु घोष, अनल कामिला तथा छात्र नेता यादव पात्र शामिल थे ।