जमशेदपुर की सिख सांगत के लिए बना सीखी लेहर पेज
जमशेदपुर के प्रचारक हरविंदर सिंह जमशेदपुरी ने सिख संगत के लिए बनाया सिक्खी लेहर चैनल जो फेसबुक और youtube में सगत को मिलेगा जिसमे गुरमत कथा विचार हर दिन लाइव दिखाई जाएगी हरविंदर ने बताया की इस चैनल को बनाने में गुरमत गियान मिशनरी कालेज ने हरविंदर को बहुत बड़ा योगदान दिया है जिसमे पंथ प्रसिद्ध प्रचारक प्रो सरबजीत सिंह धु ँधा सुखविंदर सिंह ददेहर प्रिंसिपल गुरबचन सिंह पन्न्वा अदि काफी उच्च कोटि के विद्वानों ने अपना सहयोग दिया है हरविंदर ने बताया की असल में सिक्खी लेहेर टीवी जो की देश एवं विदेशो में सिख संगत लगातार गुरमत विचार सरवन कर रही है और अब जमशेदपुर की सांगत भी इसका लाभ ले सकेगी प्रचारक हरविंदर सिंह ने बताया की हर रोज शाम को 7 बजे से 7 . 30 बजे तक लाइव गुरमत विचार सरवन कर सकेंगे जिसमे सभी प्रचारको की
गुरमत विचार की विडिओ मिलेगी और जमशेदपुर के प्रचारक हरविंदर सिंह भी प्रचार करते हुए नजर आएंगे हरविंदर ने जमशेदपुर की सभी सिख सांगत से अपील की है की वो ज्यादा से ज्यादा इस प्रोग्राम में जुड़े उसके लिए उनको फेसबुक पर सिक्खी लेहर टाइप करना होगा और इसके इलावा youtube में सिक्खी लेहर जमशेदपुर सर्च कर के गुरमत विचार को सरवन किया जा सकता है उन्होंने कहा की कल से सांगत को कथा सुननी सुरु हो जाएगी