गुरदुवारो का चुनाव अब वोट से न हो बल्कि गुरबाणी की जानकारी रखने से हो : हरविंदर
जमशेदपुर के धरम प्रचारक हरविंदर सिंह जमशेदपुरी ने एक प्रेस वेगपति जारी कर कहा है की अब जमशेदपुर के गुरदुवारो में चुनाव नहीं होना चाहिए बल्कि चोन होनी चाहिए की किसे गुरबाणी का गयान है इस बेस पर चोन कन्वीनर को निर्णय लेना चाहिए साथ ही साथ हरविंदर ने कहा की जमशेदपुर की सिख संस्था धरम प्रचार कमेटी अकाली दल को इस पर विचार करना चाहिए हरविंदर ने कहा की जिस दिन इस तरह के नियम बना दिए जायेगे तो चुनाव की नौबत नहीं आएगी और न ही किसी तरह का विवाद होगा हरविंदर ने कहा की वो इस विषय में अकाल तखत साहिब को भी एक पत्र लिखेंगे की सिंह साहिब जथेदार साहिब इस विषय में जल्द ही निर्णय ले ताकि किसी किसम का विवाद कोई खड़ा ना कर सके