*West Singhbhum*
आज दिनांक 10.02.2021 को चाईबासा , सरायकेला एवं खूंटी जिला के सीमावर्ती क्षेत्रों में नक्सलियों के विरुद्ध चल रहे अभियान तथा ग्राम लांजी ,जहां दिनांक 7 एवं 8 फरवरी को उग्रवादियों के साथ मुठभेड़ हुई थी एवं आसपास के दुर्गम क्षेत्रों में पुलिस उपमहानिरीक्षक सीआरपीएफ कोल्हान क्षेत्र श्री हनुमंत सिंह रावत , पुलिस अधीक्षक चाईबासा श्री अजय लिंडा IPS, समादेष्टा सीआरपीएफ 174 डाकटर प्रेमचंद , समादेष्टा सीआरपीएफ 197 परमासिवम , समादेष्टा सीआरपीएफ 60 बटालियन श्री आनंद जेराई , पुलिस अधीक्षक अभियान चाईबासा गए तथा वहां 3 दिनों से उग्रवादियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान की समीक्षा की गई एवं जवानों का हौसला अफजाई किया गया l उनके द्वारा बताया गया कि यह अभियान आगे जारी रहेगा l