निजाम खान
*▪️उप सचिव- ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री आवास-ग्रामीण की समीक्षात्मक बैठक, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश*
*▪️समाहरणालय से उप विकास आयुक्त, निदेशक डीआरडीए, निदेशक एनईपी तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रखंड समन्वयक जुड़े*
*===============*
उप सचिव- ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार श्री शैलेश कुमार की अध्यक्षता एवं उप विकास आयुक्त श्री परमेश्वर भगत, निदेशक एनईपी श्रीमती ज्योत्सना सिंह, निदेशक डीआरडीए श्री सौरव कुमार सिन्हा, स्टेट पी-एम-यू से जुड़े श्री रोशन पट पिंगुआ/ श्रीमति श्यामा सिन्हा की उपस्थिति में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रखंड समन्वयक के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण योजना से संबंधित वर्षवार लक्ष्य के विरुद्ध पूर्णता प्रगति की समीक्षात्मक बैठक की गई।
उप सचिव- ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा बैठक में प्रखंडवार आवास पूर्णता के प्रगति की विस्तार से समीक्षा की गयी। वहीं सबसे अत्यधिक आवास पेंडिंग की संख्या बहरागोड़ा, चाकुलिया एवं घाटशिला प्रखंड अंतर्गत पाया गया, जिस पर तेजी से आवास निर्माण का कार्य मार्च 2021 तक पूरा कराये जाने का निदेश दिया गया। साथ ही उनके द्वारा यह भी बताया गया कि बहरागोड़ा/ पटमदा/ धालभूमगढ़/ घाटशिला / एवं चाकुलिया में अत्यधिक संख्या में लंबित आवासों के कारण पूर्वी सिंहभूम जिला का रैंक राज्य/केंद्र स्तर पर निचे जा रहा है। सभी प्रखंडों को मार्च 2021 तक लंबित आवासों को पूर्ण कराये जाने का निदेश दिया गया ।