*▪️उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी व जिले के अन्य पदाधिकारियों ने स्वामी विवेकानंद की 158वीं जयंती के अवसर पर उनकी तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित किया*
*▪️स्वामी विवेकानंद के आदर्शों को आत्मसात कर जिले को सम्पन्न एवं विकसित बनायें- श्री सूरज कुमार, उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी*
*=======================*
उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी श्री सूरज कुमार ने स्वामी विवेकानंद के 158वीं जयंती के मौके पर समाहरणालय सभागार में स्वामी विवेकानंद की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। उपायुक्त ने स्वामी विवेकानंद की जयंती ‘राष्ट्रीय युवा दिवस’ पर समस्त जिलेवासी एवं झारखंड वासियों को बधाई एवं शुभकामनायें दी है। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त श्री परमेश्वर भगत, अपर उपायुक्त श्री प्रदीप प्रसाद, अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम श्री नीतीश कुमार सिंह, निलाम पत्र पदाधिकारी श्री बी. माहेश्वरी, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री दिनेश रंजन, डीसीएलआर श्री रविन्द्र गगरई, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री रोहित कुमार, स्थापना उप समाहर्ता श्रीमती सविता टोपनो तथा अन्य पदाधिकारियों ने स्वामी विवेकानंद की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित किया ।
*उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी श्री सूरज कुमार ने स्वामी विवेकानंद को उद्धृत करते हुए युवाओं से अपील करते हुए कहा कि ‘एक सपना देखो तथा तब तक शांति से मत बैठो जब तक उसे प्राप्त नहीं कर लो। उन्होने जिलेवासियों से आग्रह करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद के बताये मार्गों पर चलते हुए जिले का नाम रौशन करें तथा पूर्वी सिंहभूम जिले को सबसे सम्पन्न एवं विकसित जिला बनाने का सपना देखें, जिससे सभी के सामूहिक प्रयास से हम उसे प्राप्त कर सकें।