30 सालों में जमशेदपुर पूर्वी को क्या मिला,यह हिसाब मांगने का है यह अवसर: शिव शंकर सिंह
राष्ट्र संवाद संवाददाता
यह चुनाव जमशेदपुर के भविष्य का है, उन लोगों की समस्याओं के निराकरण करने के प्रयास की दिशा में आगे बढ़ने का है, जिन्होंने टाटा नगरी को वैश्विक पहचान दी है. जमशेदपुर पूर्वी के साढ़े तीन लाख लोगों के सम्मान और स्वाभिमान की लड़ाई को आवाज देने का है और इसमें एक इंच भी मैं पीछे नहीं हटूंगा. 13 नवंबर को जब आप वोट देने के लिए अपने घरों से निकलें तो जरूर यह सोचें कि बीते 30 सालों में जनप्रतिनिधियों से आपको क्या मिला और आप क्या चाहते हैं. जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार और समाजसेवी शिवशंकर सिंह ने यह बातें बिरसानगर के विभिन्न क्षेत्रों में मंगलवार को किए गए अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान यह बातें कही.
जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के समस्त वासियों को धनतेरस की शुभकामनाएं देते और ईश्वर से उनके जीवन के सुख समृद्धि और कल्याण की कामना करते हुए उन्होंने कहा कि जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं से वह भली भांति परिचित हैं जनसंपर्क में कुणाल, रवि, राहुल, गुरुमान सहित कई अन्य लोग शामिल थे.