श्री श्याम भक्त मंडल कराएगी बुजुर्गों को महाकुंभ में स्नान…
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर,28 जनवरी,शहर की सामाजिक और धार्मिक संस्था श्री श्याम भक्त मंडल प्रयागराज में आयोजित अलौकिक, भव्य और दिव्य आस्था के महासंगम में समाज के बुजुर्ग लोगों को इस ऐतिहासिक पल में शामिल करने का अवसर प्रदान कर रही है। समाज के ऐसे लोग जो साधन अथवा सहयोगी के अभाव में न जा सक रहे हो..मन में भाव हो कुंभ स्नान का ऐसे लोगो को अवसर प्रदान करेगी। श्री श्याम भक्त मंडल के संयोजक पवन अग्रवाल के अनुसार योजनाबद्ध तरीके से बस में सभी लोगों को प्रयागराज ले जाया जाएगा। वहां उनके स्नान, विश्राम और भोजन की उत्तम व्यवस्था की रचना की जा रही है। जल्द ही तिथि की घोषणा की जाएगी।
यात्रा की सुगम,सरल और व्यवस्थित आयोजन के लिए टीम का गठन किया गया है जिसमें मुख्य रूप से महावीर अग्रवाल,राजेश नरेडी,कंचन दे,बिमल अग्रवाल,बजरंग अग्रवाल,मुरारी अग्रवाल,मनीष अग्रवाल,ओंकार सिंह,अरुण अग्रवाल सहित अन्य लोगों को शामिल कर यात्रा के स्वरूप को अंतिम रूप दिया जा रहा है। टीम में शामिल लोगों के बीच दस दस लोगों की जिम्मेवारी दी जाएगी। ताकि हर एक भक्तों का समुचित ध्यान रखा जा सके। इसके अलावे अन्य कार्यों के लिए टीम में शामिल सदस्यों को अलग अलग जिम्मेदारी तय की जा रही है।
पवन के अनुसार यह हमारा समाज और धर्म के प्रति दायित्व है जिसे पूर्ण करने का प्रयास किया जा रहा है।