घाघीडीह सेंट्रल जेल में हेते गिरोह का गुड्डू गोस्वामी पर हमला
करनडीह स्थित घाघीडीह सेंट्रल जेल में आज हेते गिरोह का शातिर बदमाश गुडडू गोस्वामी रविदास वार्ड के कैदियों और बंदियों ने चाकू से हमला बोल दिया। हमले में उसे चाकू से शरीर पर कई जगहों पर चोटें आयी है। किसी तरह से उसने भागकर अपनी जान बचायी है। गुड्डू के बांह, पेट और पीठ पर गंभीर चोटें आयी है। घटना की सूचना पाकर परसूडीह पुलिस के साथ-साथ अन्य थाने की पुलिस पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया। इस बीच पगली घंटी बजी और सभी को आगाह किया गया। घटना के बाद घायल गुड्डू को ईलाज के लिए एमजीएम के कैदी वार्ड में भर्ती कराया गया है। वहीं दूसरी ओर पुलिस का कहना है कि हमला करने वाले कैदियों और बंदियों की पहचान कर ली गयी है। उनके खिलाफ एफआइआर करने की प्रक्रिया को अंतिम रूप देने का काम किया जा रहा है।