लौहनगरी जमशेदपुर इन दिनों प्रचंड गर्मी से तप रही है. पारा 45 डिग्री के आसपास पहुंच चुका है. इंसान तो इंसान जानवर और पशु पक्षी भी त्राहिमाम कर रहे हैं. जमशेदपुर के जुबिली पार्क स्थित टाटा जू के जानवरों और पशु- पक्षियों की सुरक्षा को लेकर जू प्रबंधन ने व्यापक तैयारियां शुरू कर दी है. इसके तहत जानवरों और पशु- पक्षियों के बाड़ो में फूस और पंखे के साथ कूलर लगाए जा रहे हैं. इसके अलावा कृत्रिम पानी के फुहारे भी चलाए जा रहे हैं. ताकि जानवरों को प्रचंड गर्मी से बचाया जा सके. जू के डायरेक्टर विपुल चक्रवर्ती ने बताया कि प्रचंड गर्मी को देखते हुए यह कदम उठाया गया है.।
डॉ विपुल चक्रवर्ती (डायरेक्टर टाटा जू)
इधर टाटा जू के डॉक्टर का कहना है कि गर्मी महीने में इससे पहले कभी हम लोगों ने नहीं देखा लेकिन गर्मी आते ही हम लोग जानवरों को लेकर पहले से ही प्रिकॉशन लेते हैं। । एंट्री स्ट्रेस हर्बल मेडिसिन तनाव को कम करता है।
और शरीर में जो नमक की कमी करता है। उसे बेहतर रखने को लेकर मेडिसिन दे रहे हैं। खाना और पानी में देते हैं। ताकि किसी न किसी तरह से जानवर के शरीर में मेडिसिन पहुंचे। वहीं उन्होंने कहा कि अब तक इस तरह की कोई कर जल्दी या डिहाइड्रेशन किसी भी जानवर को नहीं हुआ है।