टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन के तत्वाधान में j r d स्पोर्ट्स कॉन्प्लेक्स में तीन दिवसीय क्लाइंबिंग चैंपियनशिप का शुभारंभ
बागबेड़ा बृहद ग्रामीण जलापूर्ति योजना का कार्य चालू नहीं होने पर आक्रोशित ग्रामीणों और पंचायत प्रतिनिधियों ने का उपवास
किसानों के लिए अच्छी खबर
जीएम सरवन कुमार ऊर्जा मित्रों को बिजली की रीडिंग और बिजली चोरी रोकने के टिप्स दिए
टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन के तत्वाधान में j r d स्पोर्ट्स कॉन्प्लेक्स में तीन दिवसीय क्लाइंबिंग चैंपियनशिप का शुभारंभ हुआ जिसमे विभिन्न राज्यो से 265 प्रतिभागी भाग ले रहे है।JRD स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में आयोजित टाटा स्टील स्पोर्ट क्लाइम्बिंग प्रतियोगिता 5 फरवरी तक चलेगा जिसमे लीड क्लाइम्बिंग ,स्पीड क्लाइम्बिंग,टॉप रोप, बोल्ड्रिंगऔर स्पीडरिले प्रतियोगिता में13 राज्यो से 265 प्रतिभागी शामिल हो रहे है जिनकी आयु सीमा 6 वर्ष से 30 वर्ष तक रखी गयी है 265 प्रतिभागियों ने 140 पुरुष और 120 महिला प्रतिभागी है इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में माउंट एवरेस्ट में फतह करने वाली प्रथम महिला पर्वतारोही पद्मभूषण पद्मश्री से समानित बछेंद्री पॉल मौजूद थी उन्होंने अपने अनुभव को साजा करते हुए प्रतिभागियों को खेल के प्रति उत्साहवर्धन करते हुए सपनो का शहर जमशेदपुर के विभिन्न दार्शनिक स्थलों का दर्शन करने का भी आग्रह की
बागबेड़ा बृहद ग्रामीण जलापूर्ति योजना का कार्य चालू नहीं होने पर आक्रोशित ग्रामीणों और पंचायत प्रतिनिधियों ने का उपवास
बागबेड़ा बृहद ग्रामीण जलापूर्ति योजना का कार्य चालू नहीं होने पर आक्रोशित ग्रामीणों और पंचायत प्रतिनिधियों ने बागबेड़ा सिद्धू कानू मैदान में एक दिवसीय उपवास कर विभाग से जल्द से जल्द इस कार्य को शुरू करने की मांग की है अन्यथा उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है
बागबेड़ा बृहद ग्रामीण जलापूर्ति योजना की नींव 2015 में तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास ने रखी थी जहां 3 वर्ष योजना के तहत कार्य हुए और 3 वर्ष कार्य पूरे होने के बाद निर्माण का कार्य अधर में लटक गया पंचायत प्रतिनिधियों क्षेत्र के ग्रामीणों ने कई बार आंदोलन का रूप अख्तियार किया और सरकार का इस ओर ध्यान आकृष्ट कराया पर निष्कर्ष शून्य ही नजर आ रहा है पूर्व की कार्यपालक एजेंसी आइएलएफएस को 237 करोड़ की योजना में 211 करोड रुपए भुगतान किया जा चुका था बावजूद एजेंसी द्वारा कार्य नहीं किया गया जिसे सरकार द्वारा ब्लैक लिस्टेड कर दिया गया,पुनः इस कार्य को नई एजेंसी को दी गई है जिसके लिए 57 करोड़ का टेंडर भी हो चुका है बावजूद इसके कार्य अधर में लटका हुआ है जो विभाग की सुस्त कार्यशैली को दर्शाता है, कई बार आंदोलन करने के बावजूद पुनः क्षेत्र के ग्रामीण पंचायत प्रतिनिधि आंदोलन का रूप अख्तियार किए और बागबेड़ा सिद्धू कानू मैदान में एक दिवसीय उपवास कर विभाग के साथ-साथ सरकार का ध्यान आकृष्ट करा कर जल्द से जल्द इस कार्य को शुरू कराने की मांग की, इस उपवास के कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे पूर्व जिला परिषद सदस्य किशोर यादव ने कहा कि 3 लाख की आबादी इस योजना के नहीं शुरु होने से प्रभावित है आने वाला मौसम गर्मी का है बूंद बूंद पानी के लिए लोग तरस जाएंगे उन्होंने कहा कि 2015 की योजना 2023 आ चुका है फिर भी पूर्ण नहीं हुई, 2 वर्षों से काम लटका हुआ है, नई एजेंसी को टेंडर भी मिल चुका है फिर भी काम ना होना विभाग के सुस्त रवैया को दर्शाता है उन्होंने कहा कि अगर जल्द से जल्द कार्य शुरू नहीं हुआ तो क्षेत्र के ग्रामीण एक बड़ा आंदोलन अख्तियार कर अपने हक की लड़ाई लड़ेंगे
किशोर यादव पूर्व जिला परिषद सदस्य
किसानों के लिए अच्छी खबर
जमशेदपुर
झारखंड भले खनिज- संपदाओं से परिपूर्ण प्रदेश है, मगर खेती की भी इस प्रदेश में अपार संभावनाएं हैं. जरूरत यहां के किसानों को उन्नत तकनीक से खेती करने की है. राज्य के ज्यादातर जिले आज भी वर्षा आधारित खेती या पारंपरिक खेती पर निर्भर हैं. अच्छी बारिश से कभी- कभी किसान भरपूर फसल उपजाते हैं, जिस वजह से उन्हें उचित लाभ नहीं मिल पाता, जबकि बारिश नहीं होने पर किसानों को दोहरा मार झेलना पड़ता है. मगर पूर्वी सिंहभूम जिले के किसानों के लिए अच्छी खबर है. जहां के किसानों को अब बिरसा कृषि विश्वविद्यालय स्ट्रॉबेरी की खेती कराने जा रही है. इसके लिए बिरसा कृषि विश्वविद्यालय जिले के किसानों को निःशुल्क प्रशिक्षण देगी. आपको बता दें कि स्ट्रॉबेरी का बाजार में काफी डिमांड है और इसे काफी दिनों तक तो स्टोर कर रखा जा सकता है. स्ट्रॉबेरी का उपयोग आइसक्रीम, केक, सॉफ्ट ड्रिंक जैसे प्रचलित खानपान में किया जा रहा है जिसे लोग खूब पसंद करते हैं. बिरसा कृषि विश्वविद्यालय की ओर से पूर्वी सिंहभूम जिले के किसानों को स्ट्रॉबेरी की खेती का निःशुल्क प्रशिक्षण देने की शुरुआत की गई है. जिसमें आवास और भोजन की व्यवस्था भी नि:शुल्क की गई है. इसकी जानकारी वरीय वैज्ञानिक सह प्रधानाध्यापक डॉक्टर आरती बिन एक्का ने दिया. उन्होंने बताया कि किसान भाई यहां रह कर स्ट्रॉबेरी के खेती के विषय में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं उन्होंने बताया कि स्ट्रॉबेरी की खेती किसानों के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा. सीमित संसाधनों में भी इसकी खेती की जा सकती है. इसमे पानी की आवश्यकता काफी कम पड़ती है. वैसे देखना यह दिलचस्प होगा कि क्या वाकई किसान पारंपरिक खेती को छोड़ स्ट्रॉबेरी की खेती की ओर कदम बढ़ाते हैं ! बहरहाल बिरसा कृषि विश्वविद्यालय की पहल वाकई सराहनीय है इसे झारखंड के किसानों के लिए एक उम्मीद के रूप में देखी जा सकती है.
– डॉक्टर आरती बिन एक्का (वरिष्ठ वैज्ञानिक- बिरसा कृषि विश्वविद्यालय)
[
जीएम सरवन कुमार ऊर्जा मित्रों को बिजली की रीडिंग और बिजली चोरी रोकने के टिप्स दिए
सरायकेला:जमशेदपुर बिजली एरिया बोर्ड के जीएम श्रवण कुमार शुक्रवार को सरायकेला पहुंचे. जहां श्रवण कुमार ने ऊर्जा मित्रों के साथ बैठक की. बैठक में ऊर्जा मित्रों को बिजली की रीडिंग और बिजली चोरी रोकने के टिप्स दिए. उन्होंने कहा सरकार द्वारा 100 यूनिट बिजली फ्री दिया जा रहा है उसकी भी जांच करनी है. उन्होंने कहा फ्री बिजली वाले का अगर रीडिंग जीरो आता है तो उसकी जांच करें कहीं वह बिजली की चोरी तो नहीं कर रहा है. श्रवण कुमार ने ऊर्जा मित्रों को इमानदारी पूर्वक काम करने के निर्देश दिए. उन्होंने उपभोक्ताओं का बिजली का रीडिंग इमानदारी पूर्वक करने को कहा. उन्होंने कहा डाटा के अनुसार बिजली खपत कम हो रही है इसके बाद भी ओवर लोडिंग की वजह से ट्रांसफार्मर जल रहे हैं, इसकी भी जांच करें. किस क्षेत्र में ओवरलोडिंग की वजह से ट्रांसफार्मर जल रहे हैं वहां पर देखें कि कहीं बिजली तो चोरी नहीं हो रही है. जीएम श्रवण कुमार ने कहा
जुलाई अगस्त में बिजली का नया कानून बना है. 6 कंपनी से बिजली खरीद रहे है 1 का बकाया रहने से 5 से भी खरीद नही पाएंगे. लोड शेडिंग में कमी आई है. विभाग का लक्ष्य बिजली चोरी रोकते हुए राजस्व की उगाही करना है. सरायकेला जिले में 80 हजार उपभोक्ता है जिनमे 20 हजार का 50 यूनिट से कम है. 40 हजार का 50 यूनिट से कम, 65 हजार का 100 यूनिट से कम है. 15 हजार का 100 यूनिट से अधिक है. इसका मतलब कि जिले में बिजली चोरी हो रही है और ट्रांसफॉर्मर जल रहा है. जब लोड नही तो ट्रांसफार्मर कहां से जल रहा है. इससे साफ है कि ओवरलोड मतलब चोरी हो रही है जिसको हर हाल में रोकना है.
उपभोक्ता बिजली चोरी नही करें और 100 यूनिट तक के सब्सिडी का लाभ लें. जागरूकता के अभाव में लोग बिजली चोरी कर रहे है, जिस फीडर में चोरी व बिल वसूली कम है वहां शेडिंग करना है. बैठक में एक्जयूटिव इंजीनियर महेश कुमार, जेई मानिक शर्मा एवं बिजली विभाग के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.
श्रवण कुमार (जीएम)