जमशेदपुर शहर के निजी स्कूलों की मनमानी और झारखंड शिक्षा न्यायाधिकारण संशोधन अधिनियम 2017 के अवमानना के खिलाफ जमशेदपुर अभिभावक संघ ने फिर से मोर्चा खोल दिया है. जमशेदपुर अभिभावक संघ के अध्यक्ष डॉ. उमेश कुमार ने बताया कि शहर के बड़े निजी स्कूलों ने साल
2022- 23 की तुलना में 2023- 24 में 202 फीसदी की बढ़ोतरी की है. इनमें से डीबीएमएस हाई स्कूल कदमा, डीबीएमएस इंग्लिश स्कूल फार्म एरिया, केपीएस कदमा, अपने फीस में जेएच तारापोर धतकीडीह एवं एग्रिको, केरला समाजम मॉडल स्कूल गोलमुरी, बेल्डीह चर्च बिष्टुपुर और नरवेराम
हंसराज इंग्लिश स्कूल शामिल हैं. उन्होंने उपयुक्त को ज्ञापन सौंपते हुए कहा है, कि उक्त निजी स्कूलों ने बगैर जिला समिति की बैठक के सत्र 2022- 23 में 205 फ़ीसदी की बढ़ोतरी की है जो असंवैधानिक है. नियमत: 10 फ़ीसदी तक ही बढ़ोतरी की जा सकती है. ऐसे में बगैर जिला समिति की बैठक के इसमें बढ़ोतरी वापस लेने की मांग की है.