JAMSHEDPUR :हिन्दू नव वर्ष को लेकर ध्वज पूजन आयोजन ,8 अप्रैल कों निकाली जाएगी यात्रा
आगामी 8 अप्रैल कों हिन्दू नव वर्ष यात्रा जमशेदपुर मे निकाली जाएगी, इसको लेकर गुरुवार को ध्वज पूजन किया गया, एमजीएम मैदान मे इस पूजन का आयोजन किया गया.
वैदिक मन्त्रोंच्चारण के साथ यहाँ ध्वज पूजन किया गया, मौके पर तमाम हिंदूवादी संगठनों के सदस्य मौजूद रहे, आगामी 8 अप्रैल कों हिन्दू नव वर्ष यात्रा एमजीएम मैदान से निकाली जाएगी,
11 किलोमीटर का सफर तय कर इसका समापन साकची स्थित नेताजी शुभाष मैदान मे होगा, जहाँ भारत माता कि आरती कि जाएगी, इस यात्रा मे कई आकर्षक झाकियां भी देखने कों मिलेगी,
सभी हाथों मे भगवा झंडा लेकर इस यात्रा मे शामिल होंगे. आयोजकों ने सभी से इस यात्रा मे शामिल होने कि अपील भी कि है.