जमशेदपुर के सुवरेणरेखा नदी किनारे गांधी घाट शिव मंदिर परिसर मे आठ दिवसीय भगवत और राम कथा का आयोजन किया गया है , इसी मौके पर श्री श्री आनंदेश्वर महादेव रूद्र यज्ञ का भी आयोजन है ,
जिसके आज पहले दिन सैकड़ों महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली । आठ दिनों तक चलने वाले इस भागवत कथा मे वृंदावन से राष्ट्रीय कथावाचक देवी सत्याचार्य जमशेदपुर पहुंची है । आठ जनवरी से 16 जनवरी तक भागवत कथा यज्ञ का आयोजन किया गया है , जिसमे संगीतमय कथा , बेदी पूजन , अग्नि स्थापना , हवन और आरती होगी ।
आने वाले 22 जनवरी को लेकर भी लोग राम मय हो गये है , सभी को राम लल्ला के आने का इंतजार है । आठ दिनों तक चलने वाले इस भागवत कथा मे भगवान राम के कथा भी सुनाये जायेंगे