आज दिनांक 29.01.2024 को महानंद बस्ती स्थित मंडल बस्ती मैं विधायक सरयू राय की पहल से हर गली में एलइडी स्ट्रीट लाइट की बस्ती वासियों को सुविधा दी गई और मौके पर ही खराब पड़ी स्ट्रीट लाइट की भी हुई मरम्मत।
बस्ती वासियों ने विधायक सरयू राय का आभार प्रकट किया और कहा की आए दिन रात को अडे बाजी होती थी लाइट नही होने के कारण। भाजमो युवा जिला मंत्री नवीन कुमार ने बताया की जल्द ही रोड का भी काम चालू होगा और बस्ती वासियों को सुविधा मिलेगी और सभी समस्या का समाधान जल्द से जल्द करवाया जाएगा।
मौके पर उपस्थित करनदीप सिंह,सुमन , मुन्नी देवी , रानी देवी, और अन्य उपस्थित थे।