सिदगोड़ा थाना अंतर्गत दिनांक 05.02. 2024 को खेलने के क्रम में घर से बाहर निकला एक मासूम बच्चा वापस घर नहीं लौटा। बच्चें का नाम – रितिक कुमार है। और उसके पिता – राम कुमार। बाबूडी ग्वाला बस्ती सिद्ध घोड़ा के निवासी हैं।
बच्चों ने – रेड टी शर्ट और डार्क ग्रीन हाफ पैंट पहनी हुई है।उम्र- 12 है। स्कूल – भालूबासा हरिजन स्कूल में कक्षा पांचवी का छात्र है। परिजन ने इसकी शिकायत सिद्ध घोड़ा थाना अंतर्गत में की है।
मोबाइल नंबर – 9142845808