जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार ने जागरूकता अभियान चलाया
संक्रमण के दौरान JNAC की एक अलग पहचान कायम करने में सफल रहे कृष्ण कुमार
नववर्ष के जश्न को लेकर शहर के विभिन्न पार्को एवं पिकनिक स्पॉटों में जिला प्रशासन की ओर से कोरोना से बचाव को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया इस क्रम में जुबली पार्क में उमड़े पर्यटकों की भीड़ को देखते हुए जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार ने जागरूकता अभियान चलाया यह अभियान कोरोना के दूसरे वेव में हुए नुकसान और ओमीक्रोन के प्रकोप से बचने को लेकर लोगों को सतर्क किया जा रहा है इस दौरान JNAC के विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार लोगों को घर में ही नववर्ष की खुशियां मनाने सहित मास्क पहने हाथों को सेनेट्रेज करने एक दूसरे से दूरी बनाने एवं भीड़ भाड़ वाले स्थानों में जाने से बचने के साथ ही सामूहिक रूप से भोजन का इस्तेमाल नहीं करने के लिए सचेत किया गया उन्होंने कहा कि
[su_youtube url=”https://youtu.be/N3ztayKWTKY”]
जिस तरह कोरोना के दूसरे चरण के डेल्टा वेरियंट के प्रभाव में कईयों ने अपनों को खोया है और अब ओमीक्रोन के बढ़ते लहर को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और लोगों को भी बचने के लिए सतर्क कर रही है
बहरहाल करोना संक्रमण के दौरान जिस तरह से विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार ने काम किया है उसकी तारीफ अब चौक चौराहे पर होने लगी है संक्रमण के दौरान JNAC की एक अलग पहचान कायम करने में सफल रहे कृष्ण कुमार