जमशेदपुर हुई ऐसी अनोखी शादी जहां पुरोहित महिला लड़की के परिवार वाले लड़के के पास बारात लेकर पहुंचे नहीं हुआ कन्यादान लड़की की तरह दूल्हा का भी हुआ गृह प्रवेश। वैसे तो शादी के बारे में अगर कोई सोचता है या शादी करता है तो कन्यादान पुरुष पंडित का पूजा करके देखा जा सकता है और बारात लड़के वाले लेकर ही जाते हैं लेकिन जमशेदपुर में एक अनोखी शादी हुई जमशेदपुर के गोलमुरी स्थित एक होटल में इसका आयोजन हुआ समाजिक महिला कार्यकर्ता सुरभि शर्मा की शादी टाटा स्टील के मैनेजर स्तर पर कार्य पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर के रहने वाले प्रशांत शर्मा के साथ हुई सुरभि शर्मा खुद महिला उत्थान की दिशा में काम करती है। और अपना स्टार्टअप भी चलाती है प्रशांत शर्मा और सुरभि की मुलाकात अपने कॉमन दोस्त के माध्यम से हुआ और फिर उन लोगों ने जमशेदपुर के गोलमुरी स्थित होटल में शादी कर ली । शादी में पुरोहित महिला थी जो कोलकाता से आई थी जिन्होंने बंगाली पंचांग से उनकी शादी कराई शादी में कन्यादान नहीं हुआ। बारात लड़की वाले लड़के के घर यानी होटल पहुंचे आपने बारात में लड़कों को या दूल्हा को नाचते देखा है। लेकिन यह अनोखी बारात की जहां लड़की खुद जमकर डांस करती नजर आई ।
हालांकि यह शादी अपनी तरह का नया प्रयोग सामाजिक बंधनों को तोड़ने की लिखी गई थी सरायकेला खरसावां जिले के आदित्यपुर के रोड नंबर 21 निवासी बिजनेसमैन आनंद शर्मा और उनके चिकित्सक डॉ मंजू शर्मा की छोटी बेटी शर्मा चाहती थी कि सामाजिक बंधनों को थोड़ा जाए और महिलाओं के साथ जिस तरह से शादी के नाम पर उसका शोषण हो उसकी मिथक को तोड़ कर खुद उदाहरण बंद सुरभि ने बताया कि उन्होंने प्रशांत से बात की प्रशासनिक ने उस पर अपनी सहमति दे दी प्रशांत खुद पश्चिमी सिंहभूम जिले के सिकंदरपुर के रहने वाले बिजनेस पिता सत्येंद् शर्मा के पुत्र हैं। जिसके बाद यह शादी जमशेदपुर के गोलमुरी के होटल जिसको देखकर सारे लोग भटक रहे हैं सुरभि शर्मा का मानना है कि वह कन्यादान नहीं कराना चाहती थी दुआ अपनी पहचान अपने पिता के नाम से ही रखना चाहती थी और छाती पीट का गोत्र ना बदला जाए और ना ही उनका नाम रखा जाए उसके बाद बिना कन्यादान की शादी हुई। शादी खत्म होने के बाद शादी में आए लोगों को रिटर्न गिफ्ट दे दिया गया जो ऑर्गेनिक बैग में शुगर फ्री मिठाई
*सुरभि शर्मा लड़की*