आगामी 28 एवं 29 मार्च को आहूत ट्रेड यूनियन के बंदी को लेकर देश भर के साथ साथ जमशेदपुर में भी तैयारियां जोरों पर
टाटानगर आरपीएफ ने चक्रधरपुर मंडल के सीनियर कमांडेंट ओंकार सिंह के निर्देश पर एक बड़ी कार्रवाई अपराधी टीटू शर्मा के अवैध बने भवनों को पूरी तरह से ध्वस्त
पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में इजाफा
एमजीएम अस्पताल से मरीज को लेकर रिम्स जा रहे एंबुलेंस में साकची मैं लगी आग
टाटानगर आरपीएफ ने चक्रधरपुर मंडल के सीनियर कमांडेंट ओंकार सिंह के निर्देश पर एक बड़ी कार्रवाई की है जहां खासमहल स्थित मेडिकल कॉलोनी से अपराधी टीटू शर्मा के अवैध बने भवनों को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया इस दौरान सुरक्षा के दृष्टिकोण से भारी संख्या में आरपीएफ के महिला व पुरुष जवान मौजूद थे
विगत एक दशक से टीटू शर्मा द्वारा खास महल स्थित मेडिकल कॉलोनी में अवैध रूप से रेलवे की जमीन पर कब्जा किया गया था जहां की अड्डा बाजी रेल प्रबंधन के लिए एक बहुत बड़ा सरदर्द बना हुआ था, होली के 1 दिन पहले शुक्रवार रात जब आरपीएफ ने हुड़दंगियों को उस स्थान पर हुड़दंग मचाने से मना किया तो हुड़दंगियों ने आरपीएफ पर हमला बोल दिया जहां आरपीएफ के एएसआई और एक जवान घायल हो गया था इस मामले में आरपीएफ ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बल प्रयोग कर म्यूजिक सिस्टम और अन्य सामानों को जप्त कर दो से तीन लोगों को हिरासत में लिया और उसके बाद अपनी कार्रवाई शुरू की जहां चक्रधरपुर मंडल के सीनियर कमांडेंट ओंकार सिंह के निर्देश पर टीटू शर्मा के अवैध रूप से बने घरों के सारे सामानों को सोमवार शाम जप्त किया गया और मंगलवार को मेडिकल कॉलोनी में बने 10 से 12 अवैध भावनाओं को ध्वस्त किया गया इस दौरान रेलवे आई डब्लू हाउसिंग का भी सहयोग लिया गया किसी तरह का विपरीत परिस्थिति ना हो इसके लिए भारी संख्या में महिला व पुरुष आरपीएफ के जवान मौजूद थे, वही जानकारी देते हुए असिस्टेंट कमांडेंट केसी नायक ने बताया कि अतिक्रमण अभियान के साथ-साथ टीटू शर्मा और उनके सहयोगियों पर रेलवे की संपत्ति का चोरी का भी मामला दर्ज किया गया है और इनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है
ऐसी नायक असिस्टेंट कमांडेंट
पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में इजाफा
पेट्रोल कंपनियों ने सोमवार आधी रात से पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में इजाफा करते हुए पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 80 पैसे का इज़ाफ़ा कर दिया है, जिसके बाद जमशेदपुर मे पेट्रोल 99.26 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.32 रुपये प्रति लीटर हो गया है. बढ़े हुए तेल की कीमतों का असर लोगों की जेबो पर पड़ रहा है. पेट्रोल के दाम में 110 दिन बाद बढ़ोतरी हुई है तो वही डीजल के दाम में 137 दिन बाद बढ़ोतरी हुई है. वहीं घरेलू एलपीजी सिलेंडर के लिए भी अब अधिक जेब ढीली करनी होगी. घरेलू सिलेंडर के दामों में 50 रूपये की बढ़ोतरी की गयी है. 14.2 किलो का सिलेंडर अब 989.50 रुपए हो गया है.आखिरी बार 6 अक्तूबर को एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में वृद्धि हुई थी.
एमजीएम अस्पताल से मरीज को लेकर रिम्स जा रहे एंबुलेंस में
एमजीएम अस्पताल से मरीज को लेकर रिम्स जा रहे एंबुलेंस में साकची मैं लगी आग
गांधी घाट वाटर पंप हाउस के समीप शॉट सर्किट से आग लग गई चालक की सूझबूझ से एंबुलेंस में मौजूद मरीज को सुरक्षित बाहर निकाला वही अग्निशामक यंत्र से आग पर काबू पा लिया जिससे पूरा एम्बुलेंस जलने से बच गया चालक शंकर पाल ने बताया कि वह घाटशिला से एक मरीज को लेकर एमजीएम आया था जिसके बाद एमजीएम से एक अन्य महिला मरीज को रिम्स ले जा रहा था इसी बीच अचानक इंजन के पास से धुआं निकलते देखा उसने तुरंत गाड़ी रोकी और पहले एंबुलेंस में मौजूद मरीज को सुरक्षित बाहर निकाल कर दूर किया जिसके बाद एंबुलेंस में रखे अग्निशामक यंत्र से उसने इंजन में लगी आग मरीज सोनी कुमारी के पिता जय किशोर साहू ने बताया कि वह खिलौना बैलून बेचकर परिवार का भरण पोषण करता है उसकी बेटी जन्म से ही अविकसित है
आगामी 28 एवं 29 मार्च को आहूत ट्रेड यूनियन के बंदी को लेकर देश भर के साथ साथ जमशेदपुर में भी तैयारियां जोरों पर
आगामी 28 एवं 29 मार्च को आहूत ट्रेड यूनियन के बंदी को लेकर देश भर के साथ साथ जमशेदपुर में भी तैयारियां जोरों पर है, इसके तहत एटक के द्वारा लगातार विभिन्न कंपनियों के गेट पर मजदूरों के बीच इस बंदी को सफल बनाने हेतु जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है ।
इसी कड़ी में मंगलवार को एटक द्वारा टाटा मोटर्स गेट एवं जोजोबेड़ा नुवोको सीमेंट प्लांट के गेट पर जागरूकता अभियान चलाया गया, जहां केंद्र सरकार द्वारा लाये गए चार श्रम कोड की विस्तृत जानकारी एवं इससे होने वाले नुकसान के विषय मे मजदूरों को अवगत करवाया गया , इस दौरान एटक के जिला सचिव अम्बुज ठाकुर ने कहा कि देश के तमाम मजदूरों का सोशन केंद्र सरकार कर रही है और जिन कानूनों को मजदूरों ने आंदोलन के बदौलत हासिल किया था आज चार श्रम कोड लाकर उसे समाप्त किया जा रहा है और मजदूरों का सोशन किया जा रहा है, जिसके खिलाफ आगामी 28 एवं 29 मार्च को बंदी आहूत है और तमाम ट्रेड यूनियन मिलकर इसे सफल बनाएंगे ।
अम्बुज ठाकुर ( जिला सचिव , एटक)