रंभा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूटशन में मनाया गया होलिकोत्सव।
रंभा कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन ,रंभा कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग और रंभा कॉलेज में संयुक्त रूप से होली उत्सव का आयोजन किया गया । सब ने एक दूसरे को गुलाल का टीका लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । सचिव गौरव कुमार बचन ने अपने वक्तव्य में होली के महत्व को बताया और शुभकामनायें दी ।
डॉक्टर कल्याणी कबीर ने भी एकजुटता और प्रसन्नता के साथ होली मनाने का संदेश दिया । विद्यार्थियों ने एकल और सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया ।साथ ही कॉमेडी ड्रामा भी प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का सबसे बड़ा आकर्षण रहा प्रह्लाद ,हिरण्यकश्यप और होलिका की कथा से संबंधित नाटक का मंचन करना। इस नाटक के द्वारा होली के पौराणिक कथा की जानकारी सबों को दी गई।
बाहा पर्व को मनाते हुए बाहा डांस का भी आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम का संचालन किया छात्र राजेश यादव और छात्रा स्नेहा ने।
होलिकोत्सव के दौरान सभी व्याख्यातागण की गौरवमयी उपस्थिति रही और सबों ने एक दूसरे को अबीर लगाकर शुभकामनायें दी।