बर्मामाइंस यूथ क्लब में फहराया गया झंडा, भाजपा नेता कुलवंत सिंह बंटी हुए शामिल, कहा – क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी बढ़ी
जमशेदपुर : जमशेदपुर में गणतंत्र दिवस धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस मौके पर बर्मामाइंस यूथ क्लब में झंडा फहराया गया. इस मौके पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा नेता कुलवंत सिंह बंटी शामिल हुए. कार्यक्रम की शुरुआत जन गण मन के साथ हुआ, जहां उपस्थित यूथ बॉयज क्लब के सदस्य, भाजपा नेता और बस्ती के लोगों ने झंडे को सलामी दी. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए
भाजपा नेता कुलवंत सिंह बंटी ने कहा कि आज पूरे देश में 75वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है. जहां आज पूरे विश्व में भारत का डंका बज रहा है, जिसमें देश की आधी आबादी यानी कि महिलाएं हर क्षेत्र में नेतृत्व कर रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेना में भी महिलाओं के नेतृत्व को आगे लाने का काम कर रहे है, उन्होंने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का काम किया है.
कार्यक्रम में भाजपा नेता कुलवंत सिंह बंटी, सोनू, संदीप सिंह, हरपाल सिंह, सिम्हाद्री, गुल्लू ,काली महेश, परमवीर सिंह, मनीष, अमन, मनिंदर सिंह, पप्पू, मानस दे, सुनील, मंटू, सुमन डे, हरजोत सिंह राजा, दीपक पटेल समेत अन्य सदस्य उपस्थित रहे.