जमशेदपुर मे फ्रूट एंड फ़ूड गुरु नामक फ्रूट कैफे का नया आउटलेट
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर मे फ्रूट एंड फ़ूड गुरु नामक फ्रूट कैफे का नया आउटलेट बिस्टुपुर स्थित जीएसटी भवन के सामने खोला गया है, वैसे इससे पूर्व इनका एक और आउटलेट साकची मे मौजूद है, फ्रेश फ्रूट कम कीमतों पर शहरवासियों को आसानी से उपलब्ध हो इसको लेकर लगातार इनके द्वारा अपने आउटलेट्स खोला जा रहा है, आउटलेट के संचालक पवन अग्रहरि ने बताया की आम तौर पर शहर के बाजारों मे पोलिश फ्रूट उपलब्ध होता है, लेकिन फ्रेस फ्रूट खाने से लोग सेहतमंद रहते हैँ इसी उद्देश्य को लेकर लगातार आउटलेट खोले जा रहे हैँ और आने वाले दिनों मे देश के अलग अलग हिस्सों मे आउटलेट खोले जायेंगे.