मुसलमान को ललकारना बंद करे असामाजिक तत्व :बाबर खान
राष्ट्र संवाद संवाददाता
ऑल इंडिया माइनॉरिटी सोशल वेलफेयर फ्रंट के दुवारा हम पर जुल्म कब तक पार्ट 3 का आयोजन जमशेदपुर के ईदगाह मैदान में किया गया जिस में वक्फ बोर्ड अधिनियम में एक्ट के संशोधन पर रोक लगाने की माग कि गई और नबी की शान में गुस्ताख़ी करने वालो को जल्द गिरफ्तार करने की माग को लेकर विशाल जन अक्रोश सभा का आयोजन किया गया, उपस्थित हजारों जन समूह को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि पैगंबर इस्लाम किस में गुस्ताखी करने वाले को देश के कानून के अनुसार गिरफ्तार किया जय और देश में एक ठोस ऐसा कानून बने जिसमें कठोर सजा हो ताकि किसी भी धर्म के खिलाफ कोई भी व्यक्ति टिप्पणी ना करें जिससे किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचे
इस मौके पर मौलाना शमशाद कादरी ने कहा के आज इस देश में एक समाज और एक धर्म के मानने वाले को लगातार मानसिक प्रताड़ना दी जा रही है एक के बाद एक मामले को लाकर के उलझाया जा रहा है नबी किस में गुस्ताखी करके मुसलमान को ललकारा जा रहा है अब हम खामोश नहीं रहने वाले और अब मुसलमान हिंदुस्तान का जाग चुका है। भारत देश में दूसरी सबसे बड़ी आबादी मुसलमान की है जितना अधिकार संविधान में दूसरे धर्म को दिया है उतना ही अधिकार हमारे धर्म को मिलना चाहिए। इस मौके पर फ्रंट के केंद्रीय महासचिव बाबर खान ने कहा के अब हम चुप नहीं बैठने वाले अब हम चुप नहीं बैठने वाले अब मुकाबला हिंदुस्तान के दुश्मनों के साथ होगा और दो देश की एकता और अखंडता के लिए खतरा बने हुए हैं अब उसे दो-दो हाथ करने के लिए हम तैयार हैं
देश के संविधान को बचाना है देश में आपसी भाईचारा को बचाना है। इसके लिए जो भी कुर्बानी देनी पड़े हम तैयार हैं इस मौके पर शास्त्री नगर मस्जिद के इमाम मौलाना इरफान साहब बड़ी मस्जिद के इमाम हारो रशीद साहब, मदीना मस्जिद के इमाम अब्दुल मलिक साहब, मौलाना इंतखाब साहब, फखरुद्दीन अंसारी ,आफताब खान, सरफराज हुसैन ,फारूक कुरैशी ,मतलब अनवर खान ,मोहम्मद अफरोज ,इरफान खान , फयाज खान मोहम्मद इमरान खान मोहम्मद सोहेल नासिर खान अधिनियम अपने विचारों को रखते हुए कहा के हम सब एक हैं एक रहेंगे देश के संविधान को मानने वाले काम मुसलमान है और संविधान को बचाते हुए हम सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन करेंगे और अपनी बातों को रखेंगे और बहुत जल्द जमशेदपुर से रांची रांची से दिल्ली के लिए मिलियन मार्च की तैयारी हो रही है जिसमें हम केंद्र सरकार को अवगत कराएंगे कि
हमारे मोहम्मद साहब को अपमानित करने वाले गिरफ्तारी की मांग बेगुनहा मुसलमानों को जेल में रखने वाले की रिहाई की मांग को लेकर मिलियन मार्च होगा शमशाद कदरी, अंत में सभा की समापन की घोसना सरफराज हुसैन ने की.