समाजसेवी स्व. प्रवीण सिंह स्मृति रक्तदान शिविर में 820 यूनिट संग्रह
रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री संजय सेठ शामिल
सराइकेला :- अदित्यपुर भगवती एंक्लेव स्थित सामुदायिक भवन परिसर में फ्रेंडशिप डे के मौके पर प्रति वर्ष की तरह रविवार को आदित्यपुर के प्रसिद्ध समाज सेवी स्वर्गीय प्रवीण सिंह की स्मृति में आयोजित मेगा रक्तदान शिविर में 820 यूनिट रक्त संग्रह किया गया . जिसमें बतौर मुख्य अतिथि रांची के सांसद सह केंद्रीय राज्य रक्षा मंत्री संजय सेठ शामिल हुए।बता दे ईचागढ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह के छोटे भाई स्वर्गीय प्रवीण सिंह की याद में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले इस रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में गण्यमान्य ओर आम लोग शामिल होते हैं। रक्तदान शिविर उद्घाटन समारोह के उपलक्ष पर राज्य रक्षा मंत्री संजय सेठ ने रक्तदाताओं से मिलकर उनका हौसला बढ़ाया। इससे पूर्व स्वर्गीय प्रवीण सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। मौके पर स्वागीय प्रवीण सिंह के बेटे अंकुर सिंह ने केंद्रीय मंत्री संजय सेठ को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए *केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा* कि कन्यादान एवं गोदान के समक्ष है रक्तदान। रक्तदान कर हम न सिर्फ किसी की जीवन बचाते हैं बल्कि दूसरों के लिए रोल मॉडल बनते हैं। इन्होंने बताया कि अपने जीवन काल में अब तक 32 रक्तदान कर सुख की अनुभूति प्राप्त की है।
राज्य मंत्री श्री संजय सेठ ने अपने संबोधन में कहा कि आज का आधुनिक भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है।रक्षा के क्षेत्र में हम एक शक्ति के रूप में उभरे हैं ।यह नया भारत है आंख से आंख मिलाने वाला भारत। सैन्य सुरक्षा के मामले में भी हम अव्वल साबित हो रहे हैं। उन्होंने पूर्व सरकारो पर तंज कसते हुए कहा कि भ्रष्ट अधिकारियों ने सेना सम्मान को भी धूमिल करने के साथ मनोबल को कम करने का काम किया है। बोफोर्स घोटाले कर देश की सुरक्षा को धूमिल किया गयाम संजय सेठ ने अपने संबोधन में कहा कि केंद्र सरकार राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का सर्वोच्च मान रख रही है इस वर्ष भी 9 अगस्त से 15 तक घर घर तिरंगे को लगाकर राष्ट्र का सम्मान बढ़ाए.
*पूर्व विधायक अरविंद सिंह* ने मौके पर कहा कोरोनाकाल की नही भुला सकते कैसे आम लोग रक्त और ऑक्सीजन के लिए तरस गए थे .इस लिए रक्तदान शिविर लगाने का फैसला लिया. आज रक्त एक लाचार और जरूरतमंद को भी रक्त मिल रहा है और जिन्दगिया बच रही है..
*मौके पर ये थे उपस्थित* के.श्रीवास्तव,आरका जैन के निदेशक अमित सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष उदय सिंहदेव, एन.आई. टी. डीन एस. बी.प्रसाद. रमेश हंसदा, भाजपा नेता होपना माहली, उपेंद्र नाथ सिंह सरदार, शंभू सिंह,आदि शामिल थे.