जलसहिया बहनों ने विधायक सुखराम उरांव के बनामालीपुर आवास पर एक दिवसीय धरना दिया
रामगोपाल जेना।
चक्रधरपुर
पश्चिमी सिंहभूम की जलसहिया बहनों ने संघ के बैनर
तले आज चक्रधरपुर के विधायक सुखराम उरांव के बनामालीपुर आवास में एकवदिवसीय धरना दिया साथ ही मांग पत्र विद्यायक सुखराम उरांव को सौंपा।।
सौंपे गए मांग पत्र मेंकहा हैं कि पूर्व की सरकार द्वारा मानदेय मात्र 1000 (एक हजार) रूपये प्रतिमाह निर्धारित किया गया है जो अभी प्रोत्साहन राशि कर दिया गया है आज क
महगाई को देखते हुए अत्यन्त कम राशि है साथ ही यह भी कहा है अधिकत्तर जल
सहियाओं को अब तक मानदेय प्राप्त नहीं हुआ है, और कुछ जल सहियाओं को
केवल दो साल का मानदेय प्राप्त हुआ है जलसहिया बहनों को नियमित रूप
से मानदेय नहीं मिलने के कारण बीमार पड़ने पर डॉक्टर से इलाज भी नहीं करा पाते
हैं तथा जरूरी सामान भी नहीं खरीद पाते हैं। जिससे उनकी समस्याएँ
बढ़ती जाती हैं।
पत्र में जलसहिया बहने अनुरोध किया है कि झारखण्ड सरकार से उनकी ये मांगे है पूर्व सरकार के द्वारा दिये जा रहे 1000 / रूपये मासिक मानदेय बाकाया के साथ
भुगतान करें।
निर्वाचन के पूर्व घोषित न्यूनतम मजदूरी 18000/ मासिक मानदेय भुगतान का
वादा पूर्ण करें।
कार्यकाल में मृत्यु होने पर अनुकम्पा का लाभ एंव 20 लाख का बीमा भुगतान
करें।
विभाग के रिक्त पदों पर वरियता एंव योग्यता के आधार नियुक्ति में प्राथमिकता
दे ।। आयुष्मान योजना में शामिल करे , अनुबंध, संविदा कर्मी घोषित करते हुए 65 वर्ष
उम्र सीमा तक नौकरी की गारंटी दे ।। ठिकेदारों को कार्य न देकर जलसहिया को जल स्वच्छता संबंधी कार्य दे एंव
जलसहिया को स्थायी करे
।।
इधर विद्यायक सुखराम उरांव ने जलसहिया बहने की मांगे को
गंभीरता से लिया है एवं आश्वाशन दिया है कि उनकी मांगो को प्रमुखता से मुख्यमंत्री के पास रखेंगे ।।