नीतीश के न्यौते का जयराम रमेश ने किया स्वागत, बोले विपक्षी एकता के मुद्दे पर रायपुर अधिवेशन में होगी वार्ता
बिहार सीएम नीतीश कुमार के दिए बयान का स्वागत करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, कांग्रेस और उसके नेता राहुल गांधी को बिना किसी देरी के विपक्षी एकता पर फैसला लेना चाहिए। कांग्रेस ने रविवार को कहाकि,
उसके बिना कोई भी गठबंधन विफल हो जाएगा और विपक्ष में कोई भी गठबंधन कांग्रेस के बिना सफल नहीं हो सकता। पार्टी अपनी पूर्ण बैठक में राज्यों में गठबंधन के साथ-साथ 2024 के आम चुनाव पर भी चर्चा करेगी। नीतीश कुमार ने शनिवार को कहा था कि, अगर कांग्रेस सहित सभी विपक्षी दल मिलकर चुनाव लड़ें तो
अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा को 100 से कम सीटें मिलेंगी। सीएम नीतीश कुमार ने कहा, बिहार में महागठबंधन सरकार बनने के तुरंत बाद मैंने राहुल गांधी और सोनिया गांधी से मुलाकात की। अब मैं विपक्षी एकता पर कांग्रेस के फैसले का इंतजार कर रहा हूं। अगर कांग्रेस विपक्षी एकता का नेतृत्व करती है
और मेरे सुझाव लेती है, तो भाजपा को लोकसभा चुनाव में 100 से कम सीटें मिलेंगी। हम बिहार में विपक्षी एकता के लिए काम कर रहे हैं।