पेंशन के मुद्दे में यूसिल की अनदेखी के खिलाफ जादूगोड़ा लेबर यूनियन खासा नाराज,बैठक कर पेंशन के मुद्दे पर हाई कोर्ट जाने का लिया फैसला
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जादूगोड़ा :पेंशन के मुद्दे में वर्षों से लंबित मामले में यूसिल की अनदेखी के खिलाफ जादूगोड़ा लेबर यूनियन खासा नाराज है।
इधर आज जादूगोड़ा लेबर यूनियन की ओर से पांडुडीह में कमिटी मीटिंग हुई। बैठक में पेंशन के मुद्दे पर हाई कोर्ट जाने का लिया फैसला गया। बैठक के बाद यूनियन महामंत्री सुरजीत सिंह ने कहा कि थर्ड बेनिफिट के तौर पर यूसिल कर्मियों को मिलने वाला हक के मुद्दे पर कंपनी की ओर से सिर्फ आश्वासन की घुट्टी पिलाई जा रही है।
ऐसे में उम्मीद छोड़ यूनियन इसी महीने रांची हाई कोर्ट की ओर रुख करेगा ।इस मौके पर यूनियन के पूर्व महामंत्री बी एन चौधरी ने कहा कि बीते लोक सभा चुनाव में अपनी सेवा देने वाले यूसिल कर्मियों को अभी तक टीए _ डीएन का भुगतान कंपनी प्रबन्धन नहीं किया गया है जबकि ऑफिस ऑडर के आधार पर कंपनी ने अपने कर्मचारियों से चुनाव कार्य हेतु भेजा था।
उन्होंने तूरामडीह यूरेनियम प्रोजेक्ट में लंबे समय से कैंटीन बंद रखने पर नाराजगी जताई व नियम के विपरीत बताया।यूसिल आवासीय क्वार्टर में कंपनी कर्मी के रिश्तेदार रहने पर भी पैसे की बेतहाशा कटिंग का विरोध जताया।