उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई जेएसएलपीएस एवं एफपीओ की समीक्षात्मक बैठक
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जेएसएलपीएस तथा एफपीओ की समीक्षा बैठक उपायुक्त श्री कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में आयोजित की गई। उप विकास आयुक्त श्री अनिकेत सचान समेत सम्बन्धित विभागीय पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठक में जेएसएलपीएस तथा एफपीओ के माध्यम से महिलाओं तथा किसानों को सशक्त बनाने के लिए संचालित योजनाओं/ गतिविधियों की समीक्षा की गई।
किसानों तथा महिलाओं को सशक्त बनाने में बैंकों को मुद्रा लोन की प्रक्रिया को सरल करने तथा कागजी प्रक्रिया में आ रही रूकावटों के लिए कागज़ी त्रुटियों का निराकरण करने में सहयोग करने का निर्देश एलडीएम को दिया। रिवॉल्विंग फंड के लक्ष्य शत प्रतिशत प्राप्त करने के लिए डीपीएम जेएसएलपीएस को निर्देशित किया।


