राष्ट्र संवाद ब्यूरो चंदन शर्मा
भगवानपुर ,बेगूसराय:शुक्रवार की देर रात तकिया गांव में मोहर्रम पर्व के उपलक्ष्य में परंपरागत खेल को दिखाया गया युवाओं ने अपनी नई पीढ़ी की जजवा को लेकर खेल को प्रस्तुत करते हुए अपना कर्तव्य दिखाया।इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में फीता काट कर स्थानीय पंचायत समिति प्रतिनिधि सोनू कुमार ने किया। इस अवसर पर सोनू ने कहा कि अच्छी बात है कि आप अपने खेल को जीवंत रखने का मिशाल पेश कर रहे हैं मगर पर्व त्यौहार में भाईचार आपसी सौहार्द को बनाए रखें ताकि आने बाली पीढ़ी आप लोगों से सिख कर भाईचारा को बनाए रखने की तजुर्बा सिख सके शांति और भाई चारे के साथ इस पर्व को मनाते रहैं। इस खेल में तकिया , बनबारीपुर, गेहूनी,और अतरुआ के बीच खेला गया मौके पर आयोजन कर्ता रसीद खान,सारिक,रहमान,आदि उपस्थित थे।