Close Menu
Rashtra SamvadRashtra Samvad
    Facebook X (Twitter) Instagram
    Rashtra SamvadRashtra Samvad
    • होम
    • राष्ट्रीय
    • अन्तर्राष्ट्रीय
    • राज्यों से
      • झारखंड
      • बिहार
      • उत्तर प्रदेश
      • ओड़िशा
    • संपादकीय
      • मेहमान का पन्ना
      • साहित्य
      • खबरीलाल
    • खेल
    • वीडियो
    • ईपेपर
      • दैनिक ई-पेपर
      • ई-मैगजीन
      • साप्ताहिक ई-पेपर
    Topics:
    • रांची
    • जमशेदपुर
    • चाईबासा
    • सरायकेला-खरसावां
    • धनबाद
    • हजारीबाग
    • जामताड़ा
    Rashtra SamvadRashtra Samvad
    • रांची
    • जमशेदपुर
    • चाईबासा
    • सरायकेला-खरसावां
    • धनबाद
    • हजारीबाग
    • जामताड़ा
    Home » आईपीएल 2022: दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स को 17 रन से हराया
    Breaking News Headlines

    आईपीएल 2022: दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स को 17 रन से हराया

    Devanand SinghBy Devanand SinghMay 17, 2022No Comments3 Mins Read
    Share Facebook Twitter Telegram WhatsApp Copy Link
    Share
    Facebook Twitter Telegram WhatsApp Copy Link

    मुंबई. दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2022 के 64वें मुकाबले में पंजाब किंग्स को 17 रन से हराया. यह टीम 13 मैचों में 7वीं जीत है. यानी टीम 16 अंक तक पहुंच सकती है. दूसरी ओर 7वीं हार के साथ पंजाब किंग्स की टीम अब अधिकतम 14 अंक तक ही जा सकेगी. टेबल में दिल्ली की टीम 5वें से चौथे नंबर पर आ गई है. दिल्ली ने पहले खेलते हुए 7 विकेट पर 159 रन का संघर्षपूर्ण स्कोर खड़ा किया था. मिचेल मार्श ने अर्धशतक लगाया. जवाब में पंजाब की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 142 रन ही बना सकी. तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने 4 विकेट लेकर टीम को जीत दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई.लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स ने अच्छी शुरुआत की. शिखर धवन और जाॅनी बेयरस्टो ने तेज बल्लेबाजी की. दोनों ने 3.5 ओवर में 38 रन जोड़े. बेयरस्टो 15 गेंद पर 28 रन बनाकर तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्किया का शिकार हुए. एक समय पंजाब का स्कोर एक विकेट पर 53 रन था. इसके बाद टीम लड़खड़ा गई और स्कोर 67 रन पर 6 विकेट हो गया. यानी टीम ने 14 रन पर 5 विकेट गंवा दिए.
    शार्दुल ठाकुर ने छठे ओवर में पंजाब को दोहरा झटका दिया. उन्होंने धवन और भानुका राजपक्षे को आउट किया. धवन ने 19 और राजपक्षे ने 4 रन बनाए. इसके बाद 7वें ओवर में अक्षर पटेल ने मयंक अग्रवाल को बोल्ड किया. वे खाता तक नहीं खोल सके. 8वें ओवर में कुलदीप यादव ने लियाम लिविंगस्टोन को सिर्फ 3 रन के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया. कुलदीप ने 10वें ओवर में हरप्रीत बरार को आउट किया. उन्होंने एक रन बनाया. इसके बाद उतरे ऋषि धवन भी फेल रहे. वे 4 रन बनाकर अक्षर की गेंद पर बोल्ड हुए.
    82 रन पर 7 विकेट गिरने के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा ने जोरदार संघर्ष किया. उन्होंने राहुल चाहर के साथ पारी को संभाला. जितेश 18वें ओवर में 34 गेंद पर 44 रन बनाकर शार्दुल की गेंद पर आउट हुए. उन्होंने 3 चौका और 2 छक्का लगाया. वॉर्नर ने उनका शानदार कैच पकड़ा. शार्दुल ने ओवर की अंतिम गेंद पर रबाडा को भी आउट किया. उन्होंने 2 गेंद पर 6 रन बनाए.
    इससे पहले मयंक अग्रवाल ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. मिशेल मार्श की 63 रन की पारी के बाद भी दिल्ली कैपिटल्स ने 7 विकेट पर 159 रन बनाए. लियाम लिविंगस्टोन ने 27 रन देकर 3 और अर्शदीप सिंह ने 37 रन देकर 3 विकेट लिए. कागिसो रबाडा ने एक विकेट चटकाया, जबकि राहुल चाहर ने 4 ओवर में सिर्फ 19 रन दिए. लगातार दूसरे मैच अर्धशतक लगाने वाले मार्श ने 48 गेंद की पारी में 4 चौके और 3 छक्के लगाने के अलावा दूसरे विकेट के लिए सरफराज खान (32) के साथ 51 और ललित यादव (24) के साथ तीसरे विकेट के लिए 47 रन की साझेदारी की.

    Share. Facebook Twitter Telegram WhatsApp Copy Link
    Previous Articleजहर बन गया शादी का भोजन, दुल्हन की दो भतीजियों की मौत, 15 गंभीर
    Next Article तेलंगाना की 20 वर्षीय युवती बनीं पहली महिला लाइन वुमन

    Related Posts

    एमजीएम मेडिकल कालेज के पारा मेडिकल छात्रों ने लंबित मांगो को लेकर मुख्यालय पर किया प्रदर्शन

    May 8, 2025

    जनता ने मां पहाड़ी के पांव पखारकर कर लिया आशीर्वाद

    May 8, 2025

    पुलिस महानिरीक्षक अनुराग गुप्ता ने सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम (पी०एस०यू०) के प्रतिनिधियों के साथ की समीक्षा बैठक

    May 8, 2025

    Comments are closed.

    अभी-अभी

    एमजीएम मेडिकल कालेज के पारा मेडिकल छात्रों ने लंबित मांगो को लेकर मुख्यालय पर किया प्रदर्शन

    जनता ने मां पहाड़ी के पांव पखारकर कर लिया आशीर्वाद

    पुलिस महानिरीक्षक अनुराग गुप्ता ने सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम (पी०एस०यू०) के प्रतिनिधियों के साथ की समीक्षा बैठक

    तीन मोतियाबिंद रोगियों का फेको सर्जरी 50 पौधे का वितरण

    कला-संस्कृति तथा खेलकूद की गतिविधियों से रूबरू हुए युवा

    लंबित एलपीसी को सप्ताह भर में निष्पादित करें : एसी

    आतंकवाद के विरुद्ध भारत की निर्णायक प्रतिक्रिया

    “सैनिकों का सम्मान: समर्पण और बलिदान की पहचान”

    ‘आपरेशन सिंदूर’ एक सार्थक पहल और सख्त सन्देश

    बहुत हुआ, अब आतंकवाद के खिलाफ आर-पार की बात हो :अमरप्रीत सिंह काले

    Facebook X (Twitter) Telegram WhatsApp
    © 2025 News Samvad. Designed by Cryptonix Labs .

    Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.