गोलमुरी उत्कल समाज मध्य विद्यालय को “भाषाई अल्पसंख्यक” की मान्यता संदर्भ में माननीय मुख्यमंत्री से साक्षात
गोलमुरी उत्कल समाज के 4 सदस्य प्रतिनिधि मंडल झारखंड के मुख्यमंत्री माननीय हेमंत सोरेन जी से विधानसभा परिसर कार्यालय में ज्ञापन के माध्यम से जमशेदपुर स्थित गोलमुरी उत्कल समाज मध्य विद्यालय (ओड़िया मीडियम स्कूल) जहां 1936 से क्षेत्र में निवास करने वाले उड़िया बच्चों को अपनी मातृभाषा ओड़िया में शिक्षा की सुविधा उपलब्ध करा रही है।
वैसे स्कूल को “भाषाई अल्पसंख्यक” स्कूल की मान्यता संदर्भ में पत्र के द्वारा निवेदन किया गया, एवं वार्ता के माध्यम से वर्तमान हो रही कठिनाइयों के संदर्भ में विस्तृत रूप से अवगत कराया गया। स्कूल में ओड़िया शिक्षक नियुक्ति एवं बच्चों को उड़िया पुस्तक आसानी से उपलब्ध कैसे हो इस पर चर्चा हुई।
मुख्यतः समाज के अध्यक्ष अनंत नारायण पाढी, उपाध्यक्ष अशोक कुमार सामंत, समाज के महासचिव प्रदीप कुमार जेना, कोषाध्यक्ष अजय जेना मुख्य रूप से उपस्थित रहे।