एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा जिला जामताड़ा के प्रदेश उपाध्यक्ष सह जिला अध्यक्ष निलाम्बर मंडल मीडिया प्रभारी रविंद्र सिंह ,जिला उपाध्यक्ष नारायण भंडारी ने मोराबादी राँची मे सरकार द्वारा आयोजित 2 साल रिपोर्ट कार्ड कार्यक्रम से लौटने एवं माननीय शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो से मुलाकात कर बधाई प्रेषित करने के बाद जामताड़ा पहुंचने के उपरांत संयुक्त रुप से प्रेस बयान कर बताया। 2 साल पूर्ण होने पर मोराबादी मैदान रांची मे झारखंड सरकार द्वारा आयोजित कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन एवं माननीय राज्यपाल महोदय द्वारा पारा शिक्षकों की मांग पूर्ण हुई। की घोषणा के क्रम में अब 1 जनवरी 2022 से पारा शिक्षक सहायक शिक्षक के रूप मे जाने जाएंगे। 60 वर्ष का स्थायीकरण 50% 40% की एकमुश्त वृद्धि एवं 4% की वार्षिक वृद्धि, इपीएफ सेवा से जोड़ने अनुकंपा जैसी सुविधा करने एवं अन्य मांगों की सहमति बनाने को लेकर सरकार को बधाई एवं धन्यवाद दिया है। शिक्षा मंत्री माननीय जगरनाथ महतो को बधाई देते हुए झारखंड सरकार के अव्वल दर्जे के शिक्षा मंत्री करार दिया। साथ ही सरकार के सभी घटक दलों बधाई दिया है ।साथ ही जामताड़ा के नाला विधानसभा स्थानीय विधायक विधानसभाध्यक्ष श्री रविंद्र नाथ महतो स्थानीय विधायक जामताड़ा के डॉक्टर इरफान अंसारी सहित एकीकृत मोर्चा अष्टमंगल टीम को भी बधाई दिया दिया जाता है। साथ ही आगे जो कमी त्रुटि रह गई है उस कमी को पूरा करने को लेकर शिक्षा मंत्री कटिबद्ध दिखे तत्पर दिखे। साथ ही कहा अठारह उन्नीस वर्षो का कठिन संघर्ष सफलता की ओर दिखा। जिलेभर के पारा शिक्षको मे खुशी है ।विगत दिनों का संघर्ष सदैव याद रहेगा।