मोहर्रम ड्यूटी के दौरान दरोगा पर चाकू से हमला, आरोपी गिरफ्तार
राष्ट्र संवाद संवाददाता
दरभंगा। लहेरियासराय थाना क्षेत्र के खाजासराय मोहल्ले में शनिवार देर रात मोहर्रम के दौरान ड्यूटी पर तैनात दरोगा अमित कुमार पर एक युवक ने चाकू से हमला कर दिया। घटना उस समय घटी जब दरोगा ट्रैफिक व्यवस्था संभाल रहे थे। हमले में दरोगा गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तत्काल दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (डीएमसीएच) में भर्ती कराया गया।
इस घटना की पुष्टि करते हुए दरभंगा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) जगनाथ रेड्डी ने बताया कि आरोपी युवक मोहम्मद रब्बानी को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है।
एसएसपी ने कहा कि मोहर्रम जैसे संवेदनशील अवसर पर इस तरह की घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है, और दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस सतर्क है और अतिरिक्त बल की तैनाती की गई है।
स्थानीय लोगों में इस घटना के बाद आक्रोश देखा गया, लेकिन पुलिस प्रशासन की तत्परता से स्थिति को नियंत्रण में ले लिया गया।