- जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त ने निजी विद्यालयों को अगले तीन दिन के अंदर शत प्रतिशत नामांकन सुनिश्चित करने के दिए निर्देश, नामांकन में देरी पर होगी कार्रवाई
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर : जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त श्री अनन्य मित्तल द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक में निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के तहत शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए निजी विद्यालयों के प्रवेश कक्षा में कुल 1303 के चयनित बच्चों में अबतक 726 बच्चों का नामांकन किया गया है । वहीं, शेष बच्चों के नामांकन हेतु संबंधित निजी विद्यालयों को तीन दिनों के भीतर नामांकन लेना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। विद्यालय प्रबंधन के द्वारा नामांकन में देरी की जांच जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय से कराई जाएगी ।