खोदावंदपुर प्रखंड के फफौत में जनसंवाद कार्यक्रम का किया गया आयोजन।
चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
बेगूसराय,बिहार:खोदावंदपुर प्रखंड अंतर्गत फफौत मे बुधवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी नवनीत नमन की अध्यक्षता में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया.इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी नवनीत नमन के द्वारा सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं की जानकारी दी गई ।उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाना सरकार का मुख्य उद्देश रहा है इसी को लेकर जन संवाद का आयोजन किया जा रहा है।वही मौके पर अंचलाधिकारी अमरनाथ चौधरी ने जन संवाद कार्यक्रम के उद्देश्यों के बारे में कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को विस्तार से बताया साथ ही पदाधिकारियों उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की बहुत सारी ऐसी जन कल्याणकारी योजनाएं हैं.जिनकी जानकारी आम लोगों को नहीं है.जिसके कारण वे लाभ नहीं ले पाते हैं.इसलिए प्रत्येक विभाग अपनी योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक कर रहा है.उपस्थित लोगों से विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यों के प्रगति के बारे में भी जानकारी ली गई.पशुपालन विभाग.उद्यान व मत्स्य विभाग.राजस्व विभाग.कृषि विभाग.सहकारिता विभाग.मनरेगा.श्रम विभाग आदि द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में लोगों को विस्तार पूर्वक बताया गया.उक्त अवसर पर अंचलाधिकारी अमरनाथ चौधरी ने आपदा संबंधी अनुदान के बारे में विस्तार से बताया.उन्होंने जमाबंदी का आधार सीडिंग कराने का अनुरोध उपस्थित लोगों से किया वहीं सर्पदंश व डुबकर हुई मौत पर मिलने वाली सरकारी सहायता के संबंध में भी लोगों को बताया.उक्त अवसर पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर दिलीप कुमार ने बताया कि सरकार के द्वारा जो टीका करण सीएचसी में उपयोग किया जाता है.वह टीका निजी क्लीनिक से बेहतर होगा.जनता के मन में एक सवाल घिरा रहता है की सरकार के द्वारा दी गई टीकाकरण बेहतर निजी क्लीनिक में उपलब्ध नहीं होगा ऐसा नही है सरकारी सीएचसी में उपलब्ध सभी प्रकार का टीका या दवाई निजी क्लीनिक से बेहतर मरीजों को मिलेगा.स्थानीय मुखिया उषा देवी.प्रखंड कृषि पदाधिकारी पारस नाथ काजी.बिजली विभाग के जेई ललन कुमार.कृषि समन्वयक मनोज गुप्ता.किसान सलाहकार सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।