भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम लोगों की जिन्दगी में खुशियां लाने के प्रयास में तत्पर
जमशेदपुर, 16 फरवरी। भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम मानवता के माध्यम से शान्ति के प्रयास के साथ लगी हुई है, इस कार्य में कार्यकर्ताओं का अहम योगदान है, कार्यकर्ता हर संभव प्रयास कर लोगों की जिन्दगी में खुशियां लाने के प्रयास में तत्पर है, ऐसे ही मानवता के पुजारी व टाटा स्टील के कर्मचारी श्री पी. आनन्द ने तीसरी बार सिंगल डोनर प्लेटलेट का दान किया, इससे पूर्व उन्होने 22 बार रक्तदान किया तथा कोविड के दूसरी लहर में उन्होने एक बार प्लाज्मा दान किया है, इस कारण आज जमशेदपुर ब्लड बैंक के प्रभारी श्री संजय चौधरी ने 25 बार रक्तदान के लिए उन्हें शील्ड प्रदान किया तथा टाटा स्टील की ओर से 25 बार रक्तदान के लिए प्रोत्साहन राशि प्रदान किया गया, जो उन्हें यूनियन कमिटी मेम्बर श्री विभाष शुक्ला द्वारा प्रदान किया गया। रेड क्रॉस के सदस्य व टाटा स्टील कर्मी श्री शुक्ला नियमित रक्तदाता और प्लाज्मा दाता के साथ साथ एसडीपी डोनेशन के क्षेत्र में पीड़ित मानवता की सेवा में सदैप तत्पर रहते हैं। आज श्री पी. आनन्द के उत्साहवर्धन के लिए वे स्वयं उपस्थित थें। इसी क्रम में टाटा स्टील यूनियन कमिटी मेम्बर श्री अमनदीप ने बीमारी से संघर्ष कर रहे एक व्यक्ति के लिए आवश्यक बी निगेटिव का रक्तदान किया। इन दोनों कार्यों के समय रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के प्लाज्मा डोनेशन प्रभारी श्री प्रभुनाथ सिंह उपस्थित थें। उन्होने दोनों रक्तदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया तथा इसे इस शहर की खूबसुरती बताया कि हर जरूरतमंद के लिए लोग रक्तदान को तत्पर हैं