भारत ने दिया आतंकी हमले का कड़ा जवाब:प्रमोद मिश्रा
राष्ट्र संवाद संवाददाता
भारतीय जनता पार्टी मंडल मीडिया प्रभारी प्रमोद मिश्रा ने भारतीय सेना द्वारा बिती रात किए गये आपरेशन सिन्दूर पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि आतंकी हमले का प्रतिउत्तर देते हुए पूरी दुनिया-भर को यह संदेश दे दिया कि अब आतंकवाद को जर से खत्म करने के प्रतिबद्ध है। आज हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मजबूर नही मजबूत इरादो वाले प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने देशवासियो से ये वादा किया था कि इस बार बरी एवं करी कारवाई करेंगे, उन्होंन सेना को खुली छूट दी इसके बाद बिति रात हमारे वीर सेनाओ ने चुन चुन कर पाकिस्तान मे फल फूल रहे आतंकी डेरों को नेस्तनाबूद कर दिया ।यदि इसके बाद भी पाकिस्तान कोई जुर्रत करेगा तो इस बार एसा सबक सिखाया जाएगा जिससे वो दुनिया-भर के मानचित्र से गायब हो जाएगा। हम भारत के सभी विपक्षी पार्टीयो से ये आवाह्न करते है कि यह समय राजनीति का नही है सरकार जो कदम उठाती है उसे देशहित मे एक होकर समर्थन एवं सम्मान की भावना से देखें और सहयोग करे ।