भारत ने दिया इंगलैंड को ‘देश निकाला’, लखनऊ में 100 रन से हराकर किया World Cup से बाहर !
क्रिकेट विश्व कप की गत चैंपियन इंगलैंड पर आखिरकार टीम इंडिया (Team India) लखनऊ में जीत के साथ देश निकाला की मुहर लगा दी। क्रिकेट विश्व कप (Cricket World Cup) में 6 में से 5 मुकाबले गंवाकर इंगलैंड 10वें स्थान पर आ गया है। उनके लिए सेमीफाइनल में पहुंचना असंभव है। क्योंकि वह अगर अगले तीनों मुकाबले भी जीत ले तो उनके 8 ही प्वाइंट होंगे जोकि सेमीफाइनल में जाने के लिए काफी नहीं है। बहरहााल, लखनऊ में टीम इंडिया ने औसत बल्लेबाजी के बाद शानदार गेंदबाजी दिखाई और इंगलैंड को 100 रनों से हरा दिया। टीम इंडिया ने टॉस गंवाने के बाद पहले खेलते हुए रोहित शर्मा के 87, केएल राहुल के 39 तो सूर्यकुमार यादव के 49 रनों की बदौलत 229 रन बनाए थे। जवाब में इंगलैंड की पारी 129 रनों पर ही सिमट गई। टीम इंडिया की ओर से मोहम्मद शमी ने 4, जसप्रीत बुमराह ने 3 तो कुलदीप यादव ने 2 विकेट लिए
भारत की शुरूआत खराब रही और ओपनर शुभमन गिल (13 गेंदों पर 9 रन) 3.6 ओवर में क्रिस वोक्स की गेंद पर बोल्ड हो गए। भारत को दूसरा बड़ा झटका विराट कोहली के रूप में लगा जो 6.5 ओवर में विले की गेंद पर खराब शॉट के कारण स्टोक्स के हाथों कैच आउट हो गए। अय्यर भी उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके और वोक्स की 12वें ओवर की पांचवीं गेंद पर मार्क वुड को कैच थमाकर पवेलियन चल दिए। केएल राहुल 30.2 ओवर में विले की गेंद पर बेयरस्टो के हाथों कैच आउट हो गए।