पांच वर्षों में द्विपक्षीय व्यापार को दोगुना कर 28 अरब डॉलर तक पहुंचाएंगे भारत और कतर
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और कतर के अमीर शेख तमीम बिन हम्माद अल-सानी के बीच मंगलवार को व्यापक वार्ता हुई। इस दौरान दोनों देशों ने अगले पांच साल में द्विपक्षीय व्यापार को दोगुना कर 28 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंचाने की प्रतिबद्धता जताई और संबंधों को रणनीतिक साझेदारी के स्तर तक ले जाने की घोषणा की।
यहां मोदी और अमीर की मौजूदगी में दोनों पक्षों ने दो समझौतों पर हस्ताक्षर भी किये। पहला समझौता रणनीतिक साझेदारी कायम करने को लेकर जबकि दूसरा संशोधित दोहरे कराधान से बचने को लेकर है।
दोनों पक्षों ने आर्थिक साझेदारी को मजबूत करने, अभिलेखागार के प्रबंधन और युवा मामलों और खेल जैसे क्षेत्रों में संबंधों को प्रगाढ़ बढ़ाने के लिए पांच सहमति पत्रों (एमओयू) पर भी हस्ताक्षर किए।