युवा विकास मोर्चा की बैठक आयोजित रेलप्रशासन के खिलाफ होगा अनिश्चितकालीन धरना
चन्दन शर्मा ब्युरो मुंगेर प्रमंडल
बेगूसराय :फुलवड़िया थाना क्षेत्र अंतर्गत आरकेसी प्लस टू विद्यालय के सभागार में युवा विकास मोर्चा की बैठक आयोजित की गई। अध्यक्षता मोर्चा के संयोजक अरुण कुमार श्रीवास्तव ने किया। श्रीवास्तव ने आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि रेल प्रशासन द्वारा दर्जनों बार आश्वासन के बाबजूद वर्षो से जारी आंदोलन को लगातार गुमराह कर युवाओ को हक से वंचित करने का प्रयास किया जा रहा है जबकि नवनिर्मित लोकोमोटिव शेड की विस्तारीकरण को अनदेखी कर इस क्षेत्र के विकास व रोजगार के साथ सौतेलेपन नीति का व्यवहार की जा रही है। वहीं संयोजक ने वरिष्ठ मंडल विघुत अभियंता लोकोमोटिव शेड बरौनी द्वारा की जा रही मनमानी के विरोध उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। रेलप्रशासन के लगातार वादाखिलाफी व अपने 22 वर्षो के संघर्ष के आलोक में मोर्चा पुनः आगामी सितंबर माह से निर्णायक अनिश्चितकाली आंदोलन को बाध्य है। मौके पर विजय कुमार, सत्यजीत राज, वासुदेव पासवान, निरंजन कुमार,मनीष राज,अमन कुमार बादल,मो समीउल्ला, देवेन्द्र कुमार, निरंजन कुमार, अरविंद राम, प्रहलाद पासवान, सर्वेन्द्र सिंह, धीरज कुमार, विनोद कुमार, अशोक कुमार, प्रमोद कुमार, मो रियाज मो अख्तर सहित दर्जनों मोर्चा कार्यकर्ता मौजूद थे।