गर्मी के मौसम को देखते हुए जलापूर्ति, चापाकल मरम्मत आदि को लेकर समीक्षा बैठक
कार्यपालक पदाधिकारी श्री दीपक सहाय ने आने वाले गर्मी के मौसम को देखते हुए पानी कीा समस्या को लेकर आयोजित बैठक में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। कार्यपालक पदाधिकारी ने चपानल मरम्मति से संबंधित कार्यों को गर्मी से पूर्व ही पूरा करने को कहा एवं सभी खराब पड़े चापाकलो के मरम्मति का कार्य 1 सप्ताह में पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।
पदाधिकारी ने गर्मी में मानगो नगर निगम क्षेत्र में लोगों को पानी की समस्या नहीं हो इसके लिए पूर्व में ही तैयारी कर लेने का निर्देश दिया ।
अपरिहार्य कारणवश किसी क्षेत्र में जलापूर्ति बाधित होने पर टैंकर से जलापूर्ति करने का निर्देश दिया गया।
कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया टैंकर से जलापूर्ति के लिए नोडल पदाधिकारी के रूप मे नगर प्रबंधक श्री जितेंद्र कुमार को प्रतिनियुक्त किया गया है।
नगर प्रबंधक के मोबाइल नंबर 8987586386 पर संपर्क कर टैंकर से जलापूर्ति से संबंधित जानकारी प्राप्त किया जा सकता है एवं इसके लिए आवश्यकतानुसार निर्धारित शुल्क भी देय होगा।
पाइप लाइन से जलापूर्ति बाधित नहीं हो इसके लिए भी आवश्यक तैयारी करने का निर्देश दिया गया।
जल संयोजन से संबंधित कार्य को लंबित नहीं रखने का निर्देश दिया गया जिनका भी जल संयोजन के लिए आवेदन प्राप्त होता है उन्हें 24 घंटे के भीतर सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।
इस अवसर पर नगर प्रबंधक जितेंद्र कुमार ,निशांत कुमार, राहुल कुमार, कनीय अभियंता सुबोध कुमार, नंदू कुमार आदि उपस्थित थे।