चंदन शर्मा की रिपोर्ट
भगवानपुर, बेगूसराय: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर फ्लाइंग एस्कुवाईड की टीम मंगलवार को भगवानपुर बाजार स्थित पीडब्लूडी पथ पर देर शाम वाहनों को जांच की गई । इस टीम में शामिल बछबाड़ा ब्लॉक के पंचायती राज पदाधिकारी विश्वनाथ कुमार एवं बछबाड़ा थाना के एस आई अजय कुमार ने सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया इस अभियान में वाहनों के डिक्की,वाहन चालक के कमर,सहित आवश्यक चीजों की जांच की गई ।इस संबंध में बछबाड़ा ब्लॉक के पंचायती राज पदाधिकारी विश्वनाथ कुमार ने बताया कि लोक सभा चुनाव को शांति पूर्ण सम्पन्न कराने के उद्देश्य से
फ्लाइंग एस्कुवाईड की टीम बनाई गई है जो वरीय अधिकारियों के निर्देश के आलोक में काम कर रही है।