आवेदन को रफा-दफा करने के नाम पर बलिया थाना के दरोगा का रूपये के लेन-देन का वीडीयो वायरल
10 हजार की मांग से शुरू हुई 4 हजार पर अटका
कृष्ण कुमार बेगूसराय
बेगूसराय : बिहार में आये दिन सरकारी अफसरों के द्वारा आम लोगों से काम के एवज में रूपये लेन-देन का मामला अखबारों की सुर्खियां बनती रहती है. इस तरह के मामले में कई अधिकारी जेल की भी हवा खा चुकेये हैं. बावजूद भ्रष्टाचारी अधिकारी बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसा ही मामला सोमवार को बेगूसराय जिले के बलिया थाना से सामने आया है. जिले में बढ़ते अपराध के बीच बलिया थाना के एक सब इंस्पेक्टर का एक व्यक्ति के साथ रुपये की लेनदेन का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. उक्त वायरल वीडियो बलिया थाना में पदास्थापित सब इंस्पेक्टर धनंजय पांडे का बताया जा रहा है.
जिसमें दरोगा धनंजय पांडे थाना परिसर स्थित अपने आवास में बिछावन पर बैठे हैं. पास ही में एक अन्य युवक दिख रहा है. जो कह रहा है कि 10000 कहां से देंगे सर 3-4 हजार में काम कर दीजिये. इस पर दरोगा धनंजय पांडे कह रहे हैं कि कम में काम नहीं होगा आपको परेशानी होगी. इसके बाद बात चीत के दौरान मौजुद नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 16 मोलानाचक निवासी लक्ष्मण कुमार अपनी जेब से मोबाइल निकाल लेता है. उसके बाद फिर उसके साथ में गये एक अन्य युवक भी मोबाइल निकाल लेता है. जिससे वीडियो कट जा रहा है. लेकिन दोनों के बातचीत का ऑडियो सुनाई निरंतर जारी था. जिसमें दरोगा धनंजय पांडे 5000 रूपये देने की मांग पर अडे़ रहे. जबकि पीडि़त लक्ष्मण कुमार के द्वारा अपनी गरीबी की दुहाई देकर कम करने की बात कही जा रही थी.
इस संबंध में पीडि़त लक्ष्मण कुमार ने बताया कि विगत 12 जुलाई को लक्ष्मण कुमार के खिलाफ उसी के ग्रामीण के द्वारा मारपीट संबंधी एक आवेदन थाना में दिया गया था. जिसकी प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई थी. इसी को लेकर लक्ष्मण कुमार का आरोप है कि उसे दरोगा धनंजय पांडे के द्वारा बार-बार फोन कर बुलाया जा रहा था.
जब 14 जुलाई को लक्ष्मण कुमार अपने एक अन्य साथी के साथ दरोगा से मिलने पहुंचे तो उन्होंने उसे थाना स्थित अपने कमरे में मिलने बुलाया. जहां आवेदन को रफा-दफा करने के नाम पर रूपये की लेन-देन का वीडियो वायरल हुआ है. जबकि इस मामले को लेकर एसडीपीओ नेहा कुमारी ने बताया कि वायरल वीडीयो की जानकारी मिली है. मामले की जांच की जा रही है. दोषी पाये जाने पर कार्यवाई की जायेगी.