बेगूसराय : स्वर्गीय विश्वनाथ सिंह शर्मा महाविद्यालय (SBSS COLLEGE ) कॉपरेटीव में छात्र संघ के पुर्व सचिव अमन कुमार के नेतृत्व में छात्र राजद बेगूसराय द्वारा बैठक रखा गया ।बैठक का संचालन छात्र राजद के निवर्तमान जिलाध्यक्ष रामकृष्ण पटेल ने किया बैठक का मुख्य उद्देश्य बेगूसराय जिला में छात्र राष्ट्रीय जनता दल को मजबूती एवं बेगूसराय के विभिन्न महाविद्यालयों में छात्र छात्राओं के साथ हो रही समस्या के निराकरण हेतु विचार विमर्श छात्र नेता रामकृष्ण पटेल ने कहां आज बिहार में युवा दिल के धड़कन बन चुके तेजस्वी यादव ने जो वादा कीया वो कर के दिखाया आज देश के अभी छात्र छात्रा गरीब अल्पसंख्यक पिछड़ा अतिपिछड़ा दलित महादलित के महानायक राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को दूसरा डॉक्टर अंबेडकर कहते हैं मो.जहांगिर आलम ने कहां बेगूसराय में कुछ महाविधालय के कालेज प्रशासन के द्वारा छात्र छात्रा के साथ दोहरी नीति किया जा रहा है विश्वविधालय के द्वारा छात्रा से नमांकन में कोई फीस लेने की आदेश नही है वही कालेज प्रशासन के द्वारा वसूली किया जा रहा है वही लालू प्रशाद यादव के विचारों से प्रभाभित होकर AISA के महानगर अध्यक्ष छात्र नेता मोहम्मद सैफ एवं अमन कुमार और
श्री कृष्ण महिला कॉलेज के छात्रा रजनी कुमारी ने छात्र राष्ट्रीय जनतादल की सदस्यता ली वही बेगूसराय के सभी महाविद्यालय में महाविद्यालय अध्यक्ष बनाने पर चर्चा किया गया इस बैठक में जी डी.कालेज के पूर्व अध्यक्ष अमरजीत यादव छात्र राजद के पूर्व जिला अध्यक्ष मो.जहांगीर आलम प्रधान महासचिव प्रशांत यादव मुकेश कुमार मुन्ना मेहता राजा यादव सौरव कुमार प्रशांत कुमार यादव, अदालत पासवान पांडव यादव रविरंजन यादव साथ दर्जनों साथी सामिल हुए।