ब्यूरो चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
बेगूसराय ,बिहार :साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के कुरहा एवं रामचन्द्रपुर गांव के दो पक्षों में बच्चों के बीच आपस में हुई मारपीट मामले में पुलिस कप्तान योगेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि 17.10.23 को समय करीब 06:30 बजे शाम में सूचना मिली कि साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के कुरहा एवं रामचन्द्रपुर गांव के दो पक्षों में बच्चों के बीच आपस में मारपीट की घटना घटित हुई है।
घटना की सूचना मिलते ही 10 मिनट के अंदर थानाध्यक्ष साहेबपुर कमाल सशस्त्र बल के साथ घटना स्थल पर पहुँ च कर मामलें की जाँच की गई। जॉच के क्रम में प्रकाश में आया कि कुरहा एवं राम चन्द्रपुर गांव के बच्चों के बीच क्रिकेट मैच खेलने के क्रम में विवाद हुई थी जिसमें मारपीट की घटना हुई थी। जिसमें एक पक्ष के अनुज कुमार उम्र 16 वर्ष पे0 अचलदेव यादव 02. विक्रम कुमार उम्र 17 वर्ष पे० बाल्मी कि यादव 03. गोपाल कुमार उम्र 14 वर्ष पे० रामु यादव सभी सा०- कुरहा थाना- साहेबपुर जिला बेगूसराय तथा दुसरे पक्ष के राकेश कुमार उम्र 25 वर्ष पेo रामविलास यादव थाना सा०कमाल जिला- बेगूसराय जख्मी हुए हैं। सभी जख्मी को ग्रामीणों के सहयोग से ईलाज हेतु सदर अस्पातल बेगूसराय ले जाया गया है जहाँ ईलाज उपरांत सभी की हालत समान्य है। इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज करने एवं अग्रतर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।