*∆ जामताड़ा जिला अंतर्गत जामताड़ा, करमाटांड़ एवं नाला में आपके अधिकार, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का हुआ आयोजन; आम लोगों की समस्याओं का हुआ ऑन द स्पॉट समाधान*
*∆ जामताड़ा प्रखंड के शहरडाल पंचायत में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) ने किया शिविर का शुभारंभ।*
*∆ छूटे हुए लोगों से जल्द टीकाकरण कराने हेतु किया अपील*
आज दिनांक 15.12.2021 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) के निदेशानुसार पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत जामताड़ा जिला के जामताड़ा प्रखंड के शहरडाल, करमाटांड़ के अलगचुआं, नाला के पांजुनिया पंचायत में “आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत शिविर का आयोजन किया गया।
जिसमें जामताड़ा प्रखंड के शहरडाल में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा. प्र.से.), प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री जहीर आलम,अंचल अधिकारी श्री मनोज कुमार, जनप्रतिनिधी सहित अन्य द्वारा कार्यक्रम शुभारंभ किया गया।
*मौके पर उपायुक्त ने आमजनों से उनका हाल चाल जाना। उनकी समस्याओं को पूछा तथा त्वरित निष्पादन हेतु उनके आवेदन को संबंधित पदाधिकारी को देते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य है आमजनों की समस्याओं को दूर करके उन्हे सरकारी योजनाओं का लाभ देकर उनकी परिस्थिति को बेहतर करना है। यह शिविर आपके लिए है आप लोग ज्यादा से ज्यादा आवेदन दे एवं इसका लाभ उठाएं। वहीं उन्होंने लगाए गए सभी स्टालों का बारी बारी से निरीक्षण किया एवं जानकारी ली। उन्होंने आमजनों से कोविड 19 के संभावित खतरे के मद्देनजर सभी छूते हुए लोगों को बिना हिचके टीकाकरण करवाने का अपील किया।साथ ही कोविड अनुरूप व्यवहार के तहत मास्क लगाने हेतु कहा ।*
नाला के पांजुनिया में प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री कौशल कुमार, अंचल अधिकारी सुनीता किस्कू जनप्रतिनिधी सहित अन्य, करमा टांड़ के अलगचुआं में प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री अजफ़र हसनैन, अंचल अधिकारी श्री गुलजार अंजुम एवं जनप्रतिनिधी सहित अन्य के द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
इस मौके पर सभी पंचायतों में आयोजित शिविर में विभिन्न विभागों के द्वारा स्टॉल लगाए गए थे। कार्यक्रम में योजनाओं की जानकारी के अतिरिक्त आमजनों के आवेदन भी प्राप्त किए गए। संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा आम जनों से प्राप्त आवेदनों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए कई समस्याओं का स्थल पर ही समाधान किया गया। आपके *अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम* राज्य सरकार का मुख्य उद्देश्य आम लोगों के विभिन्न समस्याओं को उनके घर पर सुनना एवं यथासंभव समस्याओं का त्वरित समाधान निकालना है। उन्होंने उपस्थित लोगों से सरकार द्वारा संचालित विभिन्न लाभकारी योजनाओं के बारे में बताया एवं कहा कि सरकार आप लोगों के लिए कार्य कर रही है, यह सभी योजना आपके लिए हैं. इसका आप लोग लाभ उठाएं।
शिविर के माध्यम से नया किसान क्रेडिट कार्ड, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, ई-श्रम पोर्टल नया पंजीकरण, लगान रसीद निर्गत, नरेगा नया जॉब कार्ड, नरेगा नये कार्य आवंटन, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, मनरेगा अन्तर्गत नई योजनाओं की स्वीकृति, नया राशन कार्ड, राशन कार्ड में सुधार, म्यूटेशन, पेंशन शिकायतें, जाति व आय प्रमाण पत्र, झारखंड कृषि ऋण माफी योजना, 15 वें वित्त आयोग के अन्तर्गत जनोपयोगी योजनाओं की स्वीकृति आदि से संबंधित आवेदन प्राप्त किए गए।
*विभिन्न प्रखंडों से कुल 1419 आवेदन प्राप्त हुए*
जामताड़ा प्रखंड के शहरदाल पंचायत में आयोजित *#आपके अधिकार, आपकी सरकारी, आपके द्वार* कार्यक्रम में कुल 324 आवेदन सामने आए। जिसमे 120 आवेदन का ऑन द स्पॉट समाधान किया गया। करमाटांड़ के अलगचुआं में कुल 527 आवेदन प्राप्त हुए जिसमे 275 का समाधान हुआ। नाला प्रखंड के पांजुनीय पंचायत में कुल 538 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें 191 का समाधान हुआ।