भीड़ द्वारा साधु संतों पर हमला पिटाई
नग्न किया गया है साधु संत को
पश्चिम बंगाल के पुरूलिया में साधु संतों पर भीड़ ने किया हमला,बेहरमी से की पिटाई,पुरुलिया के भाजपा सांसद ने साधुओं की बचाई जान, लेकर पहुंचे धनबाद,भीड़ के द्वारा साधुओं पर हमला करते वीडियो भी हो रहा वायरल
पश्चिम बंगाल के पुरुलिया ज़िले में महाराष्ट्र के पालघर जैसी घटना होते होते बची। मकर संक्रांति के मौके़ पर यूपी के बरेली से गंगासागर स्नान के जाने के क्रम में तीन साधुओं को बच्चा चोर समझ लोगों ने हमला कर दिया।उनपर पत्थर और लाठी से हमला किया गया उनके कपड़े फाड़ दिए। भीड़ साधु संतों पर पूरी तरह से टूट लड़े।सूचना पर पहुंचे पुरुलिया के सांसद साधु संतों का रेस्क्यू कर उनकी जान बचाया।जिसे आज धनबाद होते हुए गंगा सागर ले जाया जा रहा है।
धनबाद में पंहुचे पुरुलिया के भाजपा सांसद ज्योतिर्मय सिंह महतो ने कहा कि टीएमसी के लोगों ने साधु – संतों पर हमला किया है उन्हें बंधक बनाकर मारपीट किया है जिसे कड़ी मशक्कत के बाद हमने साधु संतों को वहां से बचाकर दूसरे स्थान पर रखा। कहा कि ममता सरकार में कोई सुरक्षित नही है वे हिंदुओं पर लगातार हमला कर रही है जब बंगाल में ईडी के अधिकारी के साथ भी मारपीट कर दिया जाता है तो और लोग कितने सुरक्षित हो सकते हैं।
वहीं साधुओं ने कहा कि हम लोग यूपी से गंगा सागर स्नान के लिए जा रहे थे। जिस दौरान कुछ लोगों ने हम लोगों पर हमला कर दिया। भीड़ के द्वारा साधुओं पर हमला करते वीडियो भी वायरल हो रहा है।