सीओ वीणा भारती, तेयाय ओपी अध्यक्ष चंद्रकांत कुमार ने अपने पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर तत्काल उस जमीन पर चल रहे निर्माण कार्य पर रोक लगा कर मामले की छानबीन में जुट गए।
ब्यूरो चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
भगवानपुर, बेगूसराय: तेयाय ओपी क्षेत्र अंतर्गत पाली चुरमनचक बहियार में करीब सात बीघे जमीन में अवैध रूप से बांस बल्ला लगा कर झोपड़ी खड़ा करने का मामला प्रकाश में आया है. इसको लेकर पाली डीह निवासी हरिनारायण शर्मा ने अंचलाधिकारी भगवानपुर को एक लिखित आवेदन देकर बताया है कि अपने को नक्सली बता कर करीब दो सौ आदमी लेकर बिहारी पासवान, जगरनाथ पासवान एवं अनिल कुमार के पुत्र नदीश नमन मेरे सात बीघा जमीन पर जबरन घर बना रहा है. आवेदन में बताया गया है कि मेरे पुस्तैनी जमीन जिसका खाता 106, खेसरा 645 एवं जमाबंदी नंबर 149 है. जिसपर हथियार के साथ जबरन घर बनवा रहा है, मैं एक मध्यम वर्गीय किसान हूं, मेरी जीविका ही खत्म हो जाएगी. पीड़ित हरिनारायण शर्मा ने उक्त अवैध रूप से दखल कर रहे लोगों से अतिक्रमण मुक्त करवाने की गुहार सीओ से लगाया है। वहीं इसकी सूचना मिलते ही सीओ वीणा भारती, तेयाय ओपी अध्यक्ष चंद्रकांत कुमार ने अपने पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर तत्काल उस जमीन पर चल रहे निर्माण कार्य पर रोक लगा कर मामले की छानबीन में जुट गए. वहीं सीओ वीणा भारती ने बताया कि क्षेत्र में असामाजिक तत्वों द्वारा अफवाह फैला दिया गया सीओ के द्वारा पर्चा के रूप में यहां जमीन दी जा रही है, जिससे सैकड़ों की संख्या में लोग आकर उक्त जमीन पर बांस बल्ला लगा कर कब्जा किया जा रहा था।