ईचागढ़ विधान सभा संदर्भ
*ईचागढ़ में एक वोट की कीमत ,एक प्लेट खस्सी भात , आजसू गठबंधन प्रत्याशी हरे लाल महतो ने लगाई.!*
*आदर्श आचार संहिता का खुल्लमखुल्ला उल्लंघन*
राष्ट्र संवाद संवाददाता
संजय कुमार
चांडिल ईचागढ़ में एक वोट की कीमत ,एक प्लेट खस्सी भात लगाई आजसू गठबंधन प्रत्याशी हरे लाल महतो ने लगाई. चांडिल बाजार की 30 हजार लगभग आबादी है लेकिन बुद्धिजीवी की बैठक में 6 से 7 सौ की संख्या में लगभग पहुंचे थे.असामाजिक तत्वों को देखा कई बुद्धिजीवियों को लौटते देखा गया.
*दल बदलुओं की गुंडा गर्दी की बैसाखी के सहारे प्रत्याशी हरे लाल*
ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र
आजसू गठबंधन प्रत्याशी अति महत्वाकांक्षी हरे लाल महतो के दलबदलु समर्थकों का हाल ये है की विधायकी जितने से पहले ही गुंडा राज तो ,जितने पर क्या होगा ईचागढ़ का हाल जिसका अंदाजा लगाया जा सकता है. जिसकी मिशाल का ट्रेलर देखने को मिला 10 नवंबर को चांडिल सुमन लॉज आजसू चुनावी कार्यालय चुनावी भोज मीटिंग में पत्रकार ओर उसके बेटे को साजिश के तहत बुलाकर मारपीट की हुई घटना की अब चारों ओर भर्त्सना हो रही है .।
*अधिकांश बुद्धिजीवियों ने बैठक से दूरी बनाई*
बैठक बुलाई गई थी ग्रामीण और दुकानदार व्यवसायियों के साथ तय थी लेकिन दलबदलुओं, चाटुकारों ,शराबियों, के जमावड़ा देख ,लोग बैरंग लौट गए. बैठक में गुंडा राज की स्थित देख चुप चाप चल दिए. पूरे घटनाक्रम ने लोकतंत्र के साथ साथ ग्रामीण भाईचारा को भी कलंकित निजी तुच्छ स्वार्थ के लिए कर दिया.जो आदर्श चुनाव आचार संहिता का खुल्लमखुल्ला उल्लंघन देखा गया.चांडिल वाशियो को वोट देने अधिकार ओर स्वाभिमान को दागदार कर दिया . जिसकी कीमत आजसू गठबंधन प्रत्याशी हरे लाल महतो ने एक वोट की कीमत 1प्लेट खस्सी भात आंकी , जिसमे खस्सी भात खाने के लिए लोग जुटे थे. सूत्रों की माने तो हरे लाल महतो के समर्थकों के द्वारा हुए हंगामा के बाद खस्सी मिट को पॉलीथिन में भरकर चलते बने कुल मिला कर अराजकता की स्थित थी, कुछ दुकानदार, सैलूनवाले,फलवाले, जिन्हें खस्सी भात खाने नहीं मिला तो दूसरों पर गुस्सा फेसबुक पर पोस्ट कर भड़ास निकाली .
*अवैध बालू,पत्थर खनन कारोबारी हरे लाल बने भूमिपुत्र*
अपने को भूमिपुत्र कहने वाले हरे लाल महतो क्यों कहते है जानन जरूरी है.-आजसू पार्टी प्रत्याशी हरे लाल महतो पर जिला खनन विभाग द्वारा अवैध बालू और अवैध पत्थर खनन के 9 मामले दर्ज है जैसा कि चुनाव आयोग के द्वारा जमा किए गए आवेदन नामांकन के दौरान काबुलनामा में है. खनन विभाग द्वारा 9 से अधिक अवैध खनन के मामले दर्ज किए गए है जिसे मेडल कह सकते है .यही कारण अवैध खानन कारोबार किंगपिन को स्थानीय भाषा में हरे लाल महतो को भूमिपुत्र कहते फिर रहे है.
******
ईचागढ़ विधानसभा चुनाव में कुल 2,89,382 वोटर मंगल वार को मतदान करेंगे.जिसमे में पुरुष वोटर – 1,44,963 .
महिला वोटर – 1,44,417 . शामिल है.
महतो कुरमी वोट – 61,628,
मुस्लिम – 30,424,
ये वोट प्रत्याशियों के हार जीत में निर्णायक भूमिका निभाएंगे .